सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
कस्बे के न्यू कॉलोनी स्थित दधिमती मंदिर से मां दधिमती की गाजों-बाजों व डीजे के साथ रेवाड़ी निकली। जिसका कई धर्म प्रेमियों ने स्वागत किया।
कस्बे में दधिमती माता मंदिर से गुरुवार दोपहर बाद पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में दधिमती माता की रेवाड़ी शोभायात्रा के रूप में रवाना हुई। जो न्यू कॉलोनी होते हुए सेंट्रल बैंक, शनि मंदिर से सदर बाजार स्थित शिव मंदिर पहुंची। जहां शंखनाद व जयकारों के साथ दधिमती माता की महाआरती की गई। दधिमती माता की झांकी का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। प्रसादी वितरण के बाद शोभायात्रा पुलिस थाना होते हुए नई सड़क व बस स्टैंड से होते हुए पुनः दधिमती माता मंदिर पहुंची। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि यशराज दाधीच, महेश दाधीच, हस्तीमल दाधीच, अर्जुन चौहान, मगराज दाधीच, सुआलाल, संत शिवानंद पुरी महाराज, सुनील दाधीच, गणेश दाधीच, योगेश दाधीच, मुरली शर्मा, रवि शर्मा, नरपत दाधीच व अन्य लोग मौजूद रहे।