मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह सहित रेलकर्मियों ने जोधपुर स्टेशन व अन्य रेलवे स्टेशनों पर किया श्रमदान
राइजिंग भास्कर डॉट कॉॅम. जोधपुर
उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल पर 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़े के तहत विशेष सफाई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान बुधवार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर श्रमदान अभियान चलाकर सफाई की गई। इसी क्रम में जोधपुर मंडल के रेलवे स्टेशनों पर रेलकर्मियों ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में सहयोग किया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में जोधपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया सहित स्टेशन परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों ने गांधी जयंती व स्वच्छ भारत दिवस को प्रातः स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान में उत्साह के साथ भाग लिया।
डीआरएम ने सर्वप्रथम महात्मा गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्पार्पण किए तत्पश्चात जोधपुर स्टेशन, भगत की कोठी परिसर में वृहद्ध स्तर पर श्रमदान किया गया एवं मुख्य स्टेशन के सेकंड एंट्री गेट का डीआरएम द्वारा अवलोकन किया गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता रखना हम सब का कर्तव्य है और इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए व आमजन की सहभागिता के साथ स्वच्छता के स्तर को बेहतर बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर जोधपुर रेलवे स्टेशन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक-राकेश कुमार व मंडल विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।