सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
क्लब उड़ान बिरला व्हाइट द्वारा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर “वॉल ऑफ काइंडनेस” का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में अल्ट्राटेक सेवाग्राम, गुजरात के यूनिट हैड नवीन कुकरेती विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए और इस महान पहल के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।
उन्होंने समाज के जरूरतमंदों की सहायता के लिए अनावश्यक वस्तुओं को दान करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिड़ला व्हाइट यूनिट हेड आलोक निगम, एफएच (एचआर) पंकज पोद्दार, और सुरभि महिला मंडल की प्रमुख कल्पना निगम ने की। इन सभी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वॉल ऑफ काइंडनेस का उद्घाटन रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर सभी ने समाज को प्रोत्साहित किया कि वे अपने अनावश्यक सामान को इस मंच के माध्यम से दान करें, जिससे जरूरतमंदों की सहायता की जा सके। साथ ही अतिथियों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्रीजी के जीवन मूल्यों और उनके द्वारा समाज में किए गए महान योगदान के बारे में प्रेरणादायक बातें साझा की। कार्यक्रम का समापन क्लब उड़ान के सचिव हतराम कुर्रे के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों और निवासियों का आभार व्यक्त किया। यह जानकारी बिरला व्हाइट के ग्रामीण विकास अधिकारी रामकुमार सिंह शेखावत ने दी।