शिव वर्मा. जोधपुर
द थर्ड बैल आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी और कैंडिड इमेजिनेशन द्वारा दार्शनिक, पंजाबी कवि, सूफ़ी संत बाबा बुल्लेशाह की रचनाओं पर आधारित संगीत प्रधान नाटक का मंचन जोधपुर के टाउन हॉल में किया गया। संस्था के अध्यक्ष उम्मेद भाटी ने बताया कि बाबा बुल्लेशाह जिन्हें आज भी उनकी मशहूर काफ़ियों के लिए याद किया जाता है। उनकी कविताएं आज भी कई गानों में गूंजती हैं, समाज को मज़हबी दीवारों और जात-पात के बंधनों से ऊपर उठकर इंसानियत के धर्म को अपनाने की प्रेरणा देती है।
इन्हीं की ज़िंदगी के प्रेरणादायक और खूबसूरत पलों को साझा करने के लिए हम एक संगीतमय प्रस्तुति “बुल्ला” जिसके मूल लेखक प्रताप सहगल है इसकी परिकल्पना एवं निर्देशन मनोज पंवार ने किया है और शहर के उम्दा और ख्याति प्राप्त कलाकार भरत वैष्णव,एम.एस.जई, पूजा जोशी, उम्मेद भाटी, प्रेरणा राठी, नेमी माकर, जितेंद्र सिंह बाघेला अभिनय करने जा रहे हैं इन्ही के साथ शहर के नए उभरते कलाकार यशवर्धन देव,जय सिंह,रिया राठौड़,सोनाक्षी राठी,चिराग स्वामी,रविशंकर,लेखराज,रितु बोराना,यमन भी नाटक का हिस्सा होंगे। इस नाटक मैं संगीत संजय पंवार, अक्ष माथुर का एवं गायन अजय सरवाटे और अक्षत का रहेगा और नृत्य निर्देशन प्रेरणा राठी सेट डिज़ाइन करिश्मा सोलंकी वेशभूषा और मेकअप गौरी अरोड़ा का होगा। इस प्रस्तुति में बुल्लेशाह की जीवन यात्रा, उनकी काफ़ियाँ और उनकी गुरुभक्ति का संगीतमय चित्रण किया जाएगा।