-रेलवे महाप्रबंधक ने दिखाई हरी झंडी
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के हनवंत रेलवे स्टेशन पर नव स्थापित एचपीसीएचएल साइडिंग से लदान शनिवार से प्रारंभ हुआ। रेलवे महाप्रबंधक अमिताभ ने इस नई साइडिंग से पहली कंटेनर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
हनवंत रेलवे स्टेशन पर द थार ड्राई पोर्ट की ओर से आयोजित समारोह में महाप्रबंधक अमिताभ ने हस्ती पेट्रो केमिकल एंड शिपिंग लिमिटेड(एचपीसीएचएल) के हैंडीक्राफ्ट से लदे 40 कंटेनर की पहली ट्रेन को गुजरात के मुंदरा साइडिंग के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर द थार ड्राइ पोर्ट की ओर से महानिदेशक रुचिर पारेख के साथ अरविंद सुराणा,अमित जैन,केतन आर शाह इत्यादि ने महाप्रबंधक अमिताभ और जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में रेलवे और हस्ती पेट्रो केमिकल एंड शिपिंग लिमिटेड के अधिकारी उपस्थित थे। प्रारंभ में पहली ट्रेन के इंजन की पूजा की गई।