स्वच्छता के प्रति यात्रियों को किया जागरूक
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
जोधपुर रेल मंडल 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को स्वच्छ परिसर अभियान चलाया गया।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय रेलवे द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा में आज जोधपुर रेल मंड़ल द्वारा स्वच्छ कार्यालय, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ रेलवे आवासीय कॉलोनी अभियान के तहत मंड़ल कार्यालय, रेलवे कॉलोनियों, रिटायरिंग रूम/वेटिंग हॉल, विश्राम गृहों और शयनगृहों आदि में साफ-सफाई का आयोजन किया गया। सौंदर्यीकरण के लिए परिसर में पौधरोपण भी किया गया। रेलवे कॉलोनियों में से कूड़ा-कचरा साफ किया गया। इस दौरान मंडल के जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, भगत की कोठी, मेड़ता रोड, नागौर, नोखा एवं पाली मारवाड़ स्टेशनों के विभिन्न कार्यालयों पर अभियान चलाया गया।