पंकज जांगिड़. जोधपुर
सूरसागर, गेंवा बाईपास रोड, कनावतों का बास स्थित श्री क्षेमंकरी खीमज माता मन्दिर का ग्यारहवां वार्षिक पाटोत्सव श्री क्षेमंकरी मातेश्वरी विकास समिति एवं गेंवा ग्रामवासियों द्वारा साध्वी सीमा किशोरी महाराज के सानिध्य में श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर मंदिर में आकर्षक फूलमण्डली व विशेष सजावट के साथ देव प्रतिमाओं का मनोरम श्रृंगार किया गया। दोपहर में संकीर्तन के दौरान साध्वी सीमा किशोरी महाराज व मंजू डागा द्वारा तथा शाम को भजन संध्या में गायक अनिल देवड़ा द्वारा भजनों की सरिता प्रवाहित की गई। संध्या आरती के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन हुआ, जिसमें अनेक श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर 12 अक्टूबर तक सुबह गणपति पूजन व हवन तथा शाम 7 से 10 बजे तक गरबा आयोजन हो रहा है, जिसमें अनेक भक्त बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।