Explore

Search
Close this search box.

Search

Sunday, November 10, 2024, 4:06 am

Sunday, November 10, 2024, 4:06 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

चादर चढ़ाकर खुशहाली की कामना की

Share This Post

अन्नार शाह पीर बाबा के 35 वें उर्स पर अमन चैन की कामना की

सोहनलाल वैष्णव, बोरुन्दा (जोधपुर)

हजरत अन्नार शाह पीर बाबा के 35 वें उर्स व कव्वाली को लेकर दरगाह कमेटी सदर ठेकेदार अब्दुल सत्तार खां के नेतृत्व में चादर चढ़ाकर देश में खुशहाली व अमन चैन की कामना की। कस्बे के पीपली चौराहा से गुरुवार देर शाम को दरगाह कमेटी के सदर अब्दुल सत्तार खान ठेकेदार के नेतृत्व में गाजे बाजे, भांगड़ा ढ़ोल के साथ चादर के साथ रवाना हुए। जो लोहारों की मस्जिद, जीनगर मोहल्ला, सुनारों का बास, सदर बाजार होते हुए ईदगाह के पास स्थित हजरत अन्नार शाह पीर बाबा की दरगाह में पहुंचे। दरगाह में बाबा को चादर पेश कर अमन चैन व खुशहाली की कामना की गई। वहीं गुरुवार को सालाना उर्स शुरू हुआ। इस पर्व को लेकर कस्बे के सदर बाजार में विभिन्न प्रकार के प्रतिष्ठान व झूले लगने के साथ ही मेला शुरू हो चुका है। वही इस कार्यक्रम को लेकर थानाधिकारी देवकिशन मय जाप्ता मौजूद रहे। इस दौरान अब्दुल सत्तार खान ठेकेदार, खजांची छोटू खान, खादिम इकरार शाह, फिरोज, ठेकेदार रफीक, कबीर कुरैशी, चांद मोहम्मद व रमजान सहित कई कार्यकर्ता जुटे रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment