Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, November 2, 2024, 10:48 pm

Saturday, November 2, 2024, 10:48 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

कला मर्मज्ञ दामोदर तंवर को मिलेगा श्रीमती कमला रंगा सृजन सेवा सम्मान, 13 को अर्पित होगा

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. बीकानेर

प्रज्ञालय संस्थान एवं श्रीमती कमला-लक्ष्मीनारायण रंगा ट्रस्ट द्वारा नगर की साहित्य, कला रंगकर्म एवं समाजसेवा के क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान समय-समय पर किए जाने की एक समृद्ध परंपरा है। इसी के तहत 13 अक्टूबर को शाम 8 बजे लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन सदन में सम्मान समारोह आयोजित होगा।

कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा ने बताया कि इस बार प्रदेश एवं देश के ख्यातनाम कला मर्मज्ञ, साफा पाग-पगड़ी कला विशेषज्ञ एवं देश की ख्यातनाम संस्था स्पीक मैके के राष्ट्रीय समन्वयक एवं राज्य सचिव दामोदर तंवर को उनकी कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में दी गई उल्लेखनीय सेवाओं के साथ निःशुल्क पाग पगड़ी एवं साफा बंधाई करने पर ‘श्रीमती कमला रंगा सृजन-सेवा सम्मान-2024’ अर्पित किया जाएगा। कार्यक्रम प्रभारी आशानंद कल्ला ने बताया कि इस भव्य सम्मान समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी एवं संस्कृतिकर्मी शंकरलाल तिवाड़ी करेंगे। सम्मान स्वरूप दामोदर तंवर को साफा, अर्पणा, माला, प्रतीक चिह्न एवं सम्मान पत्र अर्पित किया जाएगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment