Explore

Search
Close this search box.

Search

Sunday, November 10, 2024, 3:30 am

Sunday, November 10, 2024, 3:30 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

क्रिया भवन में नवपद के चौथे दिन हुआ उपाध्याय पद का गुणगान

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर 

क्रिया भवन में नवपद के चौथे दिन उपाध्याय पद का गुणगान हुआ । मुनि जगतपूज्यविजय ने कहा कि धर्म के प्रति हमारी श्रद्धा व आस्था जितनी गहरी व दृढ़ होगी, व्यक्ति उतना ही प्रगति व उन्नति के मार्ग पर अग्रसर होगा। अपने देव, गुरु व धर्म के प्रति हमारी श्रद्धा व आस्था कभी कमजोर नहीं होनी चाहिए। हमारी इनके प्रति आस्था नहीं होगी तो हम जिनशासक के आराधक स्वयं को नहीं कह सकते हैं। इनके प्रति आस्था होने पर जीवन की हर समस्या का समाधान मिल जाएगा। उन्होंने उपाध्याय पद महिमा पर विस्तार से गुणगान किया।

संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि नगर स्थित रत्नप्रभ धर्म क्रिया भवन में मुनि जगतपूज्यविजय आदि साधु साध्वी के सान्निध्य में नवपद ओली आराधना लाभार्थी श्राविका श्रीमती उषा देवी-स्व.गुमानमल राकेश, सुखेश, पुनित, रोनक एवं समस्त धारीवाल परिवार द्वारा आयोजित नवपद ओली आराधना के चौथे दिन उपाध्याय पद महिमा गुणगान किया गया। संघ अध्यक्ष हनुमान चंद तातेड, संयोजक रिकबराज बोहरा ने बताया कि आराधना के तहत नियमित प्रवचन 9:15 बजे श्रीपाल रास महासति मैना सुंदरी का जीवन चरित्र परमात्मा वाणी तथा विभिन पूजाएं नवपद महापूजन सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment