Explore

Search
Close this search box.

Search

Wednesday, November 13, 2024, 11:31 am

Wednesday, November 13, 2024, 11:31 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

गुलाबी नगर की खूबसूरती देखेगे जयपुर हेरिटेज फोटो एग्जीबिशन में

Share This Post

17 से 20 नवंबर तक होटल आईटीसी राजपूताना की वेलकम आर्ट गैलेरी में होगी एग्जीबिशन

शिव वर्मा. जयपुर

जयपुर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत जयपुर हेरिटेज फोटो एग्जिबिशन का तीसरा सीजन आयोजन 17 नवंबर से होटल आईटीसी राजपुताना की वेलकम आर्ट गैलेरी में भव्य एग्जिबिशन आयोजित होने जा रही है।एग्जीबिशन 17 से 20 नवम्बर तक जयपुरवासी देख सकते हैं।

एग्जीबिशन में पुराने और नए जयपुर की तस्वीरे देख सकते हैं। तस्वीरों में जयपुर के हेरिटेज मॉन्यूमेंट, वॉल, सिटी, मंदिर, फेस्टिवल, शहर की पुरानी, गलियां, कल्चर की बेहद खूबसूरत तस्वीरे देखने को मिलेंगी। एक ही मंच के माध्यम से फोटोग्रारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का सुनहरा अवसर होगा। एग्जीबिशन में कई विंटेज कैमरा का डिस्प्ले भी रखे गए है। एग्जीबिशन में सिर्फ जयपुर की ही तस्वीरों को डिसप्ले किया जायेगा। पुरानी ब्लैक एंड वाइट तस्वीरे और नए जयपुर की तस्वीरों देख सकते हैं।
एग्जीबिशन में सभी फोटोग्राफर और मोबाइल फोटोग्राफर भी पार्टीसिपेट कर सकते हैं।

संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया कि जयपुर स्थापना दिवस पर जयपुर के कल्चर को सभी तक पहुंचाना और दिखाना है। इस एग्जीबिशन का उद्देश्य है, जयपुर की विरासत देश विदेश में काफी जानी जाती है, इसलिए आज के यूथ और आम लोगों तक जयपुर की खूबसूरत सुंदर तस्वीरों के जरिए दिखाया जाए और जयपुर के टूरिज्म को प्रमोट किया जाए। 30 नवंबर तक फोटो की एंट्री ली जा रही हे। जयपुर की तस्वीरे भेज सकते हैं। nazarphotoexhibition@gmail.com इस एग्जीबिशन को देखने के लिए सभी की एंट्री निशुल्क है, जिससे अधिक से अधिक लोग खूबसूरत जयपुर को एक ही जगह तस्वीरों के जरिए देख पाएंगे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment