जिला उपाध्यक्ष सैल ने बैठक को किया सम्बोधित
सोहनलाल वैष्णव, बोरुन्दा (जोधपुर)
राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर बोरुंदा कस्बे में रविवार को अधिक से अधिक सदस्य बनाने को लेकर बैठक आयोजित हुई। कस्बे के हनुमान मंदिर में दो शक्ति केंद्रों को लेकर आयोजित बैठक में जिला उपाध्यक्ष दयाराम सैल मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कहा कि पार्टी की विचारधारा से जुड़े हुए व्यक्तियों को लेकर अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर पार्टी व संगठन को आगे बढ़ाने में कार्यकर्ता अहम भूमिका निभाएं। जिला उपाध्यक्ष सैल ने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक सदस्य बनाने का आह्वान किया। इस बैठक में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता बहादुर सिंह राठौड़, बक्साराम कच्छावा, ओमप्रकाश भंवरिया, भैराराम जोशी, नंदकिशोर टाक, महामंत्री रामदेव भंवरिया, चेनाराम बढ़ियार, शैतानसिंह, यशराज दाधीच, रामसिंह मेहरु, दिपक शर्मा, ऊंकारराम बडियार, सुरेन्द्र वैष्णव, नौरतन सिंह, सागर टेलर, भानाराम देवासी, राजुराम देवासी, लक्ष्मण सोलंकी, पवन सिसोदिया व गौरीशंकर शर्मा सहित कई कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।