Explore

Search
Close this search box.

Search

Wednesday, November 13, 2024, 10:14 am

Wednesday, November 13, 2024, 10:14 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

शरद पूर्णिमा की रात चांदनी में बरसेगा अमृत, बहेगी काव्य धारा

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. बीकानेर

बीकानेर के बौद्धिक नागरिकों के पठन, पाठन, मनन और मंथन के केन्द्र श्री जुबिली नागरी भण्डार में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर पूर्णिमा की शीतल चांदनी के साथ काव्य धारा का आयोजन ‘शरद पूर्णिमा महोत्सव’ होगा। श्री जुबिली नागरी भण्डार के मंत्री नंदकिशोर सोलंकी ने बताया कि नागरी भण्डार पाठक मंच और फन वर्ल्ड वाटर पार्क नाल के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार की संध्या सरस्वती माता के मंदिर की छत पर शरद पूर्णिमा की शीतल चांदनी में इस महोत्सव का आयोजन होगा। इस अवसर पर हिंदी, उर्दू और राजस्थानी के रचनाकार अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे।

उल्लेखनीय है कि श्री जुबिली नागरी भण्डार, स्टेशन रोड, बीकानेर की प्रतिष्ठित संस्था है। संस्था के वाचनालय, पुस्तकालय में प्रतिदिन सैकडों की संख्या में जागरूक नागरिक और साहित्यानुरागी अपनी सहभागिता निभाते हैं। संस्था द्वारा बसंत पंचमी और शरद पूर्णिमा के अवसरों पर अभूतपूर्व आयोजन किये जाते रहे हैं। सोलंकी ने बताया कि बुधवार की संध्या 7 बजे से आरम्भ होने वाले त्रैभाषिक काव्य समागम के साथ ही शरद पूर्णिमा की चांदनी में तैयार किये गये विशेष अमृत प्रसादम का वितरण भी किया जायेगा। इस अवसर पर बीकानेर के सभी साहित्यानुरागियों को कार्यक्रम में आमंत्रित करते हुए आयोजन के सहप्रभारी, साहित्या‍नुरागी व संस्कृतिकर्मी नेमचंद गहलोत ने कहा कि बीकानेर के स्वनामधन्य वरिष्ठ कवि, ख्यातनाम शायरों के साथ ही नवोदित रचनाकारों को भी रचना पाठ के लिये आमंत्रित किया गया है। गहलोत ने बताया कि कार्यक्रम आयोजन के लिये वर्किंग कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में कमल रंगा, ज़ाकिर अदीब, बुनियाद ज़हीन, संजय पुरोहित, कासिम बीकानेरी, गंगाबिशन बिश्नोई, गोपाल महाराज, छगनजी को शामिल किया गया है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment