Explore

Search
Close this search box.

Search

Sunday, November 10, 2024, 3:59 am

Sunday, November 10, 2024, 3:59 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

शराब तस्करी के प्रकरण में फरार 5 हजार का इनामी स्थाई वारंटी गिरफ्तार

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

शराब तस्करी के प्रकरण में फरार 5 हजार का इनामी स्थाई वारंटी गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि फरार वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 14.10.2024 को थाना नोख ने एक साल से फरार चल रहे पांच हजार रुपए के इनामी व स्थाई वारंटी गुरूदरपसिंह निवासी लम्बी जिला मुक्तसर साहिब पंजाब को पंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि जिले भर में फरार वांछित स्थाई वारंटीयों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अधिकाधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। कोर्ट केस नंबर 444/2012 सरकार बनाम बलजीसिंह वगैरा धारा 19/54, 54क राज. आबकारी अधिनियम थाना नोख जिला फलोदी में गुरूदरपसिंह पुत्र अजमेरसिंह निवासी लम्बी पुलिस थाना लम्बी जिला मुक्तसर साहिब पंजाब को उसके गांव लम्बी, जिला मुक्तसर साहिब, पंजाब जिसके विरूद्व न्यायालय से स्थाई वारंट जारी किया गया था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पांच हजार रूपये का इनाम जारी किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी विक्रमसिंह भाटी के सुपरविजन व अचलसिंह देवड़ा वृताधिकारी वृत फलोदी के निर्देशन में मनोज कुमार उप निरीक्षक थानाधिकारी नोख के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। गठित टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी डाटाबैस के आधार पर स्थाई वारंटी गुरूदरपसिंह को उसके गांव लम्बी, जिला मुक्तसर साहिब, पंजाब से गिरफ्तार किया गया। वारंटी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा रहा है। ज्ञात रहे वारंटी गुरूदरपसिंह के कब्जे से थाना नोख क्षेत्र में वर्ष 2012 में 700 से अधिक कार्टन अवैध शराब के बरामद किये गये थे। आरोपी न्यायालय से जमानत होने के उपरांत तारीख पेशी पर उपस्थित नहीं हो रहा था। जिस पर न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था।

पुरस्कृत गठित टीम

मुख्य भूमिका निभाने वाले मनोज कुमार उप निरीक्षक थानाधिकारी नोख, कानि. बलतेतसिंह व रामकुमार को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment