शिव वर्मा. जोधपुर
जियो और जीने दो के संस्थापक महावीर कांकरिया, अध्यक्षा श्रीमती सुशीला कांकरिया, एडवोकेट विजय शर्मा परिवार द्वारा गोवंश को पौष्टिक स्वास्थ्यवर्धक 2500 किलो हरी सब्जियां श्री ओसवाल सिंह सभा धर्मपुरा गोशाला में भेंट की गई। जियो और जीने दो की अध्यक्ष सुशीला कांकरिया का मानना है कि सेवा ही संकल्प है। व्यवहार घर का शुभ कलश है। इंसानियत घर की तिजोरी है। मधुर वाणी घर की धन दौलत है और शांति घर की महालक्ष्मी है। पैसा घर का मेहमान है और एकता घर की ममता है। व्यवस्था घर की शोभा है और समाधान सच्चा सुख है। इस मौके पर पक्षियों को चुग्गा भोजन कराने का आनंद लेकर पुण्य अर्जित किया गया। सुशीला कांकरिया का मानना है कि उनकी परवाह मत करो, जिनका विश्वास वक्त के साथ बदल जाए। परवाह सदा उनकी करो जिनका विश्वास आप पर तब भी रहे, जब आपका वक्त बदल जाए। उन्होंने कहा कि मरणोपरांत आंखों के मोती दान करो। ताकि जीवन ज्योति अमर रहे।