Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, December 7, 2024, 8:46 am

Saturday, December 7, 2024, 8:46 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

आदर्श विद्या मंदिर निर्माण में सहयोग जारी, मंगलवार को 72000 का आर्थिक सहयोग मिला

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

कस्बे में पिछले करीब डेढ़ वर्ष से आदर्श विद्या मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें विभिन्न उद्योगपति व भामाशाह दिन प्रतिदिन सहयोग राशि देकर तन मन धन से सेवा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आदर्श विद्या मंदिर बोरुंदा के भवन निर्माण में 51000 रुपए नंदकिशोर खंडेलवाल मनसुखी केमिकल्स मिनरल्स द्वारा व 21000 रुपए सुनील सोनी रवि मिनरल्स द्वारा दिए गए। दोनों भामाशाहों का विद्या मंदिर परिवार की ओर से आभार जताया। आदर्श विद्या मंदिर के समिति अध्यक्ष प्रभुदयाल शर्मा, कैलाश बियानी, नंदकिशोर टाक, दिग्विजयसिंह खोजा, घनश्याम ओझा, बक्साराम कच्छावा, हस्तीमल दाधीच, बुधाराम ठिगला, दुर्गाराम सुथार, डीसी आर्य, भैराराम जोशी, हनुमान राम पेमावत, राम अवतार शर्मा, सुरेन्द्र वैष्णव, अक्षय शर्मा, ऊंकारराम बडियार सहित कई आदर्श विद्या मंदिर से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भामाशाहों का आभार प्रकट किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment