विभिन्न क्षेत्रों के इंडिकेटर्स की प्रगति पर की गई चर्चा, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
नीति आयोग के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार को शेरगढ़ पंचायत समिति सभागार में आशान्वित ब्लॉक की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अग्रवाल ने आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं प्रगति की निर्धारित संकेतक वार समीक्षा की।
जिला कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि नीति आयोग द्वारा शेरगढ़ को आशान्वित ब्लॉक के अन्तर्गत चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि नीति आयोग द्वारा प्रत्येक ब्लॉक के लिए निर्धारित कार्यक्रम के तहत विभिन्न मानक एवं संकेतक तय किए गए हैं। बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों और आशान्वित ब्लॉक शेरगढ़ के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ आशान्वित जिला एवं ब्लॉक कार्यक्रम के विभिन्न क्षेत्रों के इंडिकेटर्स की प्रगति पर चर्चा की गई।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, राजीविका, पीएचईडी सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। साथ ही उन्होंने कम प्रगति वाले संकेतकों में आगामी महीने में सुधार करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिला कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि तीन संकेतक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित है, जिसमें गर्भवती महिलाओं की समय पर एंटी नेटल केयर (एएनसी), डायबिटीज एवं हाइपरटेंशन की स्क्रीनिंग इत्यादि है। उन्होंने बताया कि इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित संकेतक गर्भवती महिलाओं द्वारा लिया गया पूरक पोषण आहार, शिक्षा विभाग के संकेतक, पशुपालन विभाग के टीकाकरण एवं राजीविका के संकेतक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्राप्त किए गए रिवाल्विंग फंड सहित अन्य संकेतकों की भी विभागवार समीक्षा की गई एवं लक्ष्य पूर्ण करने की कार्ययोजना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ. धीरज कुमार सिंह, आईएएस प्रशिक्षु अक्षत कुमार सिंह, विकास अधिकारी शेरगढ़ मगाराम सुथार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीमा शर्मा, मुख्य आयोजना अधिकारी मोहन राम पंवार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण प्रकाश चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ग्रामीण डॉ. प्रताप सिंह राठौड़ सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।