राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
जिला रसद विभाग द्वारा घरेलू गैस के दुरुपयोग और अवैध रिफिलिंग के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। जिला रसद अधिकारी जोधपुर अश्विनी गुर्जर के निर्देशानुसार गठित जांच दल ने बुधवार को उदयमंदिर स्थित दर्पण सिनेमा शॉपिंग सेंटर के पीछे जाकिर हुसैन के मकान पर अवैध गैस रिफिलिंग की सूचना पर आकस्मिक जांच की। जांच में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करते हुए पाए गए कुल 19 गैस सिलेंडरों को जब्त किया गया।
इसके अलावा मंगलवार को राजीव गांधी कॉलोनी, पाल लिंक रोड के सुनसान स्थान पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से गैस रिफिलिंग कर गैस चोरी करने की सूचना पर जांच दल ने कार्रवाई की, जिसमें 26 घरेलू गैस सिलेंडरों को जब्त किया गया। जिला रसद विभाग अवैध गैस रिफलिंग और गैस की चोरी के मामलों पर कड़ी निगरानी रखे हुए है और इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।