Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, December 7, 2024, 7:56 am

Saturday, December 7, 2024, 7:56 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

19.33 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन

Share This Post

अमृत स्टेशन योजना-सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन पर तीव्र गति से चल रहा पुनर्विकास का कार्य

सुजानगढ़ स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तीव्र गति से प्रगति पर, 80 प्रतिशत कार्य हुआ पूरा

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर 

उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जोधपुर मंडल के सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन का शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा 6 अगस्त 2023 को अन्य 508 स्टेशनों के साथ किया गया l

मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पुनर्विकसित सुजानगढ़ स्टेशन पर नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं तथा मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन से यात्रियों को बेहतर और उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान की जाएगी। डीआरएम सिंह ने बताया कि स्टेशन बिल्डिंग में प्लेटफार्म का विस्तार के साथ प्लेटफार्म शेड और ग्रेनाइट का कार्य पूरा कर लिया गया है तथा यात्रियों की सुविधा के लिए नए स्टेशन भवन में वेटिंग हॉल और वेटिंग रूम का कार्य पूरा हो गया है, जिसमें इस निर्माण कार्य के तहत विशिष्ट अथिति कक्ष, यात्रियों के वाहनों हेतु पार्किंग सुविधा मुख्य द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया इत्यादि का निर्माण कार्य किया जायेगा।

नए स्टेशन बिल्डिंग के वेटिंग हॉल, वेटिंग रूम, वीआईपी लाउंज, एस.एस. रूम का फिनिशिंग कार्य प्रगति पर तथा मुख्य भवन में सर्कुलेटिंग एरिया में सर्फेसिंग का काम पूरा होने के साथ कुल 80 प्रतिशत कार्य पूरा लिया गया है।

सुजानगढ़ स्टेशन पर 19.33 करोड़ की लागत से निम्न कार्य करवाए जाने की योजना तैयार की गई है

1.भू –परिदृश्य और अलग- अलग प्रवेश और निकास द्वार के साथ सर्कुलेटिंग एरिया का विकास और प्लेटफार्म संख्या 01 को उच्च स्तर तक ऊँचा करना।
2. ऑटो, दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग।
3. यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए बरामदे (पोर्च) का प्रावधान, दोगुनी ऊंचाई वाले चौड़े प्रवेश – कक्ष का प्रावधान।
4. महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग बेहतर प्रतीक्षा- कक्ष का प्रावधान।
5.नये अतिथि कक्ष (वीआईपी रूम) और रेल कोच जलपान गृह का प्रावधान।
6. स्टेशन भवन के आंतरिक भाग का सुधार, 12 मीटर चौड़े ऊपरी पैदल पुल (एफओबी) का प्रावधान।
7. नये प्लेटफार्म आश्रयों (सेल्टर्स) का प्रावधान, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं सहित नये शौचालय ब्लॉक और पानी बूथ का प्रावधान जिसमें सभी सुविधाओं तक दिव्यांग जनों की पहुंच बनाने के लिए उपयुक्त स्थान पर लगाना।
8. बेहतर संकेत चिन्हों का प्रावधान, प्लेटफार्म पर कोच प्रदर्शन बोर्ड का प्रावधान, स्टेशन पर होर्डिंग और बेहतर फर्नीचर का प्रावधान।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment