-युवक की पहचान गोपनीय रखी जा रही है, युवक ने अपना गोपनीय प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा, देश भर के वैज्ञानिक कर रहे समीक्षा, बिना टॉवर के चलेगा मोबाइल, दुनिया में ऐसी टेक्नोलॉजी कहीं नहीं
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जैसलमेर
जैसलमेर का धोलिया गांव। परमाणु परीक्षण के स्थल के करीब स्थित इस गांव के एक युवक ने अपने जुगाड़ से एक ऐसा मोबाइल बनाने का दावा किया है जो सूर्य की तरंगों से चलेगा। हजारों प्रकाश वर्ष दूर तक ही इसकी रेंज होगी। सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने वाले ग्रहों की गतिविधियों का इस मोबाइल के जरिए मॉनिटरिंग हो पाएगी। यह मोबाइल दूसरे ग्रहों के लागों से भी संपर्क स्थापित कर सकेगा। दुनिया में इस टेक्नोलॉजी के आधार पर अभी तक कोई मोबाइल नहीं बना है। इस युवक की पहचान गोपनीय रखी जा रही है। इस युवक ने अपना प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज दिया है और देश के चोटी के वैज्ञानिक इस पर आगे रिसर्च कर रहे हैं। युवक ने इस बारे में अधिक जानकारी बताने से इनकार कर दिया है। आने वाले समय में इस मोबाइल के बारे में और जानकारी सामने आएगी।