पंकज जांगिड़. जोधपुर
सुगन कंवर धर्मपत्नी ठाकुर ब्रिगेडियर जबरसिंह राणावत (बेड़ा) की 70वीं पुण्य स्मृति में 23 अक्टूबर बुधवार (कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की सप्तमी) को एयरफोर्स रोड स्थित मंदिर में राणावत परिवार की ओर से भजन संध्या का आयोजन होगा।
कार्यक्रम संयोजक इंन्दिरा कंवर राणावत ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक फूलमंडली व रोशनी से सजाया जाएगा तथा राणावत परिवार (बेड़ा) और भक्तों की मेजबानी में शाम 7 से 10 बजे तक भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें गायक पंकज जांगिड़ एंड पार्टी सहित अनेक कलाकार भजन सरिता प्रवाहित करेंगे। व्यवस्थापक जीवण सिंह राठौड़ व उनके सहयोगी आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं।