Explore

Search
Close this search box.

Search

Wednesday, November 13, 2024, 10:32 am

Wednesday, November 13, 2024, 10:32 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

जी.एस.एस. से ऑयल लूट की वारदात का मात्र चार घंटे में पर्दाफाश, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

Share This Post

नागौर जिले में एक ही रात्रि में पांच पेट्रोल पम्पों पर की थी लूटपाट की वारदातें

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर 

जी.एस.एस. से ऑयल लूट की वारदात का मात्र चार घंटे में पर्दाफाश कर तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि दिनांक 18.10.2024 की रात्रि में थाना जाम्बा के धोलासर जीएसएस में अज्ञात मुल्जिमानों द्वारा कर्मचारी के साथ मारपीट कर 700 लीटर महंगे ट्रांसफार्मर ऑयल लूट कर ले जाने की घटना में त्वरित कार्यवाही करते हुऐ पुलिस थाना जाम्बा, बाप व जिला स्पेशल टीम फलोदी ने वारदात का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपीगणों ने अब तक की पूछताछ में नागौर जिले में एक ही रात्रि में पांच पेट्रोल पम्पों पर लूट की घटनाऐं कारित करना स्वीकार किया है। इसके अलावा थाना मतोड़ा के बेदूं गांव में बिजलीघर व बाप की रिण क्षेत्र के बिजलीघर से ट्रांसफार्मर ऑयल चोरी करने की वारदातों को करना स्वीकार किया है। आरोपीगणों से अन्य वारदातों के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

18.10.2024 की रात्रि में सूचना मिली कि थाना जाम्बा क्षेत्र में धोलासर स्थित जी.एस.एस. में गाड़ी में सवार होकर आये 4-5 अज्ञात आरोपियों ने कर्मचारी रामजीलाल के साथ मारपीट कर लाखों की कीमत का 700 लीटर ट्रांसफार्मर ऑयल लूट कर ले गये है। घटना के संबंध में परिवादी नितिशचन्द्र प्रसाद जे.ई.एन. द्वारा रिपोर्ट पेश करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुऐ त्वरित कार्यवाही करने के लिए वृताधिकारी फलोदी व जिला स्पेशल टीम फलोदी को तुरंत मौके पर रवाना किया। विक्रमसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी के सुपरविजन व अचलसिंह देवड़ा वृताधिकारी फलोदी के निर्देशन में अलग-अलग टीमें गठित की जाकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। घटना के संबंध में अशोक कुमार उनिपु थानाधिकारी जाम्बा व मनोज कुमार उनिपु थानाधिकारी बाप के नेतृत्व मे गठित टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुवे आसूचना अनुसार, नाकाबंदी कर तकनीकी सहायता से संदिग्धान का पता लगाया गया। जिला स्पेशल टीम प्रभारी हैड कानि प्रदीप मय टीम द्वारा आरोपीगणों का पीछा कर तीन लुटेरों को दस्तयाब किया। पुलिस टीमों की संयुक्त कार्यवाही से मात्र 4 घंटे में ही लूट का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की। दस्तयाबशुदा आरोपीगणों से घटना के संबंध में पुछताछ की गई। आरोपीगणों द्वारा लूट की वारदात करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों से प्रकरण की वारदात में शरीक मुल्जिमान, लूटे गये ट्रांसफार्मर ऑयल की बरामदगी व अन्य नकबजनी, चोरी व लूट की घटना के सम्बन्ध में गहन पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तारशुदा आरोपीगणों का विवरण व अपराधिक रिकॉर्ड

1. रावलसिंह पुत्र नरपतसिंह जाति राजपूत उम्र 20 साल निवासी नौसर पीएस मतौडा- आरोपी रावलसिंह आदतन लुटेरा है, जिसके विरूद्व पुलिस थाना कुड़ी भगतासनी जोधपुर कमिश्नेरट में आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज होकर न्यायालय से जमानत पर है तथा पुलिस थाना सदर नागौर व थाना जायल नागौर में लूट के प्रकरणों में वांछित चल रहा है।
2. स्वरूपसिंह पुत्र भंवरसिंह जाति राजपूत उम्र 34 साल निवासी देवडो की ढाणी पलीना पीएस लोहावट- आरोपी स्वरूपसिंह आदतन चोर है, जिसके विरूद्व सरकारी विधुत उपकरणों की चोरी करने के तीन प्रकरण थाना बाप पर दर्ज है, नकबजनी व आर्म्स एक्ट के कुल दो प्रकरण थाना लोहावट पर दर्ज है। आरोपी स्वरूपसिंह पर कुल 7 प्रकरण दर्ज होकर न्यायालय पर जमानत पर है।
3. सुरेन्द्रसिंह पुत्र पेंपसिंह जाति राजपूत उम्र 19 साल निवासी देवडो की ढाणी पलीना थाना लोहावट

गैंग द्वारा स्वीकार की गई वारदात का विवरण

आरोपीगणों ने अब तक की पूछताछ में नागौर जिले में एक ही रात्रि में पांच पेट्रोल पम्पों पर लूट की घटनाऐं कारित की थी। इसके अलावा थाना मतोड़ा के बेदूं गांव में बिजलीघर से ऑयल चोरी व बाप की रिण क्षेत्र के बिजलीघर से ऑयल चोरी करने की वारदातों को करना स्वीकार किया है। आरोपीगणों से अन्य कई वारदातों के खुलासे की संभावना है। इस मामले में सफलता प्राप्त करने वाली टीम में अशोक कुमार उनिपु थानाधिकारी जाम्बा, मनोज कुमार उनिपु थानाधिकारी बाप, नासिरखां सउनि, पूनाराम हैड कानि थाना बाप, प्रदीप हैड कानि प्रभारी जिला स्पेशल टीम फलोदी, हैड कानि भरमलराम थाना जाम्बा, कानि. सहीराम, चौखाराम, हितेश, महेन्द्र चौधरी, महेन्द्र उज्वल, भगवानाराम, गिरराजसिंह जिला स्पेशल टीम फलोदी, कानि मनफूल, गेमराराम, अशोक कुमार, राम नारायण, भागीरथ प्रसाद, सुरेश कुमार थाना जाम्बा, व कानि.पुलिस थाना बाप की मुख्य भुमिका रही।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment