Explore

Search
Close this search box.

Search

Monday, December 9, 2024, 12:54 pm

Monday, December 9, 2024, 12:54 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

जिला फलोदी क्षेत्र में अवैध शराब के विरूद्व बड़ी कार्रवाई, 9 गिरफ्तार

Share This Post

अवैध शराब की बिक्री के विरूद्व पुलिस की संयुक्त टीमों ने चलाया अभियान, भारी मात्रा में अलग अलग ब्रांड की अवैध शराब बरामद, शाम छः बजे से देर रात तक चली कार्रवाई से मचा हड़कंप

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर 

जिला फलोदी क्षेत्र में अवैध शराब के विरूद्व बड़ी कार्रवाई कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि 18 अक्टूबर की शाम को शराब की अवैध बिक्री के विरूद्व कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय व पुलिस लाइन के जाब्ता को जिला स्पेशल टीम फलोदी के साथ सम्मिलित करते हुए कुल 10 संयुक्त टीमों का गठन किया गया। संयुक्त टीमों ने एक साथ एक ही समय पर अलग-अलग स्थानों पर दबिशें दी। शाम करीब 6 बजे शुरू हुई कार्यवाहियां देर रात तक चली। दबिश के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्व आबकारी अधिनियम के तहत अलग-अलग थानों पर प्रकरण दर्ज किये गये। पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा दी गई एक साथ दबिशों के बाद अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगे भी अवैध शराब की बिक्री के विरूद्व कार्यवाहियां जारी रखी जायेगी। पुलिस अधीक्षक फलोदी ने कार्यवाहीयों में शामिल सभी टीमों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

अभियान के तहत की गई कार्यवाहियां

1. थाना देचू के गुमानुपरा में श्री चम्पालाल हैड कानि थाना देचू मय जाब्ता व श्री सोहनलाल हैड कानि अपराध शाखा फलोदी मय जाब्ता तथा हितेश कुमार कानि. जिला स्पेशल टीम फलोदी की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी पर्वतसिंह पुत्र प्रयागसिंह जाति राजपूत निवासी देचू के कब्जे से अवैध बीयर के 32 कार्टन, देशी शराब के 9 कार्टन, 71 अलग अलग ब्रांड की दारू बोतलें, 207 अलग अलग ब्रांड के पव्वे, बियर के 55 केन अलग अलग ब्रांड के बरामद किये गये। आरोपी पर्वतसिंह को गिरफ्तार कर थाना देचू पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

2. थाना मतोड़ा के पड़ासला में स्थित अवैध शराब की दुकान पर महावीरसिंह हैड कानि थाना मतोड़ा मय जाब्ता तथा हरिराम हैड कानि अपराध शाखा फलोदी मय जाब्ता व महेन्द्र चौधरी कानि. जिला स्पेशल टीम फलोदी की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी छैलसिंह पुत्र भंवरसिंह जाति राजपूत निवासी पड़ासला थाना मतोड़ा के कब्जे से अवैध बीयर की 23 बोतलें, 17 पव्वे अलग-अलग ब्रांड के पव्वे, 42 पव्वे देशी शराब के बरामद किये गये। आरोपी छैलसिंह को गिरफ्तार कर थाना मतोड़ा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

3. थाना भोजासर के नोखड़ा भाटियान में गिरधारीसिंह हैड कानि. थाना भोजासर मय जाब्ता तथा देवीसिंह हैड कानि थाना भोजासर मय जाब्ता व सहीराम कानि जिला स्पेशल टीम फलोदी की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी विशालसिंह पुत्र छैलसिंह जाति राजपूत निवासी नोखड़ा भाटियान के कब्जे से अवैध देशी शराब के 57 पव्वे व अंग्रेजी शराब के 16 पव्वे बरामद किये गये। आरोपी विशालसिंह को गिरफ्तार कर थाना भोजासर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

4. थाना लोहावट के कोलू पाबूजी में शैतानाराम सउनि थाना लोहावट मय जाब्ता तथा लाधूराम हैड कानि. अपराध शाखा फलोदी मय जाब्ता व गिरराजसिंह कानि जिला स्पेशल टीम फलोदी की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी महिपालसिंह पुत्र माधुसिंह जाति राजपूत निवासी कोलू पाबूजी थाना लोहावट के कब्जे से अवैध देशी शराब के 65 पव्वे बरामद किये गये। आरोपी महिपालसिंह को गिरफ्तार किया जाकर थाना लोहावट पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

5. थाना लोहावट के दयाकौर में गोरधनराम हैड कानि थाना लोहावट मय जाब्ता, उगराराम सउनि अपराध शाखा मय जाब्ता व भगवानाराम कानि जिला स्पेशल टीम फलोदी की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी रूपाराम पुत्र मानाराम जाति भील निवासी दयाकौर के कब्जे से अवैध देशी शराब के 65 पव्वे व अंग्रेजी शराब के 18 पव्वे बरामद किये गये। आरोपी रूपाराम को गिरफ्तार किया जाकर थाना लोहावट पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

6. थाना लोहावट के जालोड़ा में गोरधनराम हैड कानि थाना लोहावट मय जाब्ता, मगाराम हैड कानि अपराध शाखा मय जाब्ता व चौखाराम कानि जिला स्पेशल टीम फलोदी की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी गिरधरसिंह पुत्र चैनसिंह जाति राजपूत निवासी जालोड़ा के कब्जे से अवैध देशी शराब के 192 पव्वे व अंग्रेजी शराब के 46 पव्वे व बीयर की 32 बोतलें बरामद किये गये। आरोपी गिरधरसिंह को गिरफ्तार किया जाकर थाना लोहावट पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

7. थाना बाप के खिरवा में पूनाराम हैड कानि थाना बाप मय जाब्ता व, अशोक हैड कानि थाना जाम्बा मय जाब्ता व सुरेश कुमार कानि. अपराध शाखा फलोदी की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी भवानीसिंह पुत्र गणपतसिंह जाति राजपूत निवासी खिरवा थाना बाप के कब्जे से अवैध देशी शराब के 75 पव्वे, अंग्रेजी शराब की 4 बोतलें तथा 16 पव्वे, व बीयर की 11 बोतलें बरामद की गई। आरोपी भवानीसिंह को गिरफ्तार किया जाकर थाना बाप पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

8. थाना चाखू के चिमाणा में हनवंतसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी चाखू मय जाब्ता व प्रदीप हैड कानि जिला स्पेशल टीम फलोदी मय जाब्ता की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी मगसिंह पुत्र बन्नेसिंह जाति राजपूत निवासी चिमाणा थाना चाखू के कब्जे से अवैध देशी शराब के 96 पव्वे व बीयर की 12 बोतल बरामद की गई। आरोपी मगसिंह को गिरफ्तार किया जाकर थाना चाखू पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

9. थाना फलोदी के मलार मगरा पर राधाकृष्ण सउनि थाना फलोदी मय जाब्ता व भजनलाल हैड कानि अपराध शाखा फलोदी व महेन्द्र उज्वल कानि जिला स्पेशल टीम फलोदी की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी धनसिंह पुत्र सुमेरसिंह जाति राजपूत निवासी भेड़ थाना औसियां के कब्जे से देशी शराब के 34 पव्वे व 11 बोतल बीयर बरामद की गई। आरोपी धनसिंह को गिरफ्तार किया जाकर थाना फलोदी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment