सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
खवासपुरा प्राचीन महादेव मंदिर देवल का जीर्णोद्धार सोमवार सुबह नीव भराई मुहूर्त 9:15 बजे होगा। इसको लेकर ग्रामीणों ने विभिन्न आवश्यक तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी।
जानकारी अनुसार मंदिर जीर्णोद्धार कार्यक्रम को लेकर सोमवार सवेरे करीब 8:00 लोकदेवता वीर तेजाजी मंदिर से गाजों बाजों के साथ श्रद्धालु रवाना होकर महादेव मंदिर देवल नाचते गाते हुए पहुंचेंगे। जहां शुभ मुहूर्त 9:15 बजे नीव भराई का कार्यक्रम आयोजित होगा। नीव भराई मुहूर्त के बाद प्रसादी का भी आयोजन होगा। इस धार्मिक आयोजन को लेकर समस्त ग्रामीणों ने विभिन्न आवश्यक तैयारियां जोर-जोर से शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष जैन संत प्रवर्तक सुकुन मुनि सहित जैन संत मंडली के चातुर्मास के दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधियों व समाजसेवी अशोक कोठारी सहित अग्रणी ग्रामीणों ग्रामीणों द्वारा महादेव मंदिर (देवल) का जीर्णोद्धार को लेकर चर्चा की गई थी जो अब फलीभूत होने जा रही है।