अरुण कुमार माथुर. जोधपुर
विश्व सिंधी सेवा संगम व दिव्य योग शिविर की तरफ से करवा चौथ की पार्टी मनाई गई। कोर्डिनेटर दिव्या दाँदवानी ने बताया कि समाज में इस तरह के प्रोग्राम समय समय पर करती रहती हैं। इस प्रोग्राम में करवा चौथ स्पेशल हाउजी गेम्स डांस आदि कराये। महिलाओं ने इसमें बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।
राजस्थान अध्यक्ष मोना हरवानी ने बताया कि इस तरह के प्रोग्राम से भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिलता है व समाजिक स्नेह मिलन भी बनता है, दीपा थारवानी, बरखा देवनानी, निशा राजवानी, कविता चेलानी, पायल गमनानी, वैशाली दाँदवानी, रिचा, खुशबू, प्रभा, दीपा, विमला, प्रेमा, कोमल आदि उपस्थित थे। अंत में जोधपुर अध्यक्ष वीना सखरानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।