राखी पुरोहित. जोधपुर
आज पुलिस लाइन फलोदी परिसर में पुलिस शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण, अचल सिंह देवड़ा वृताधिकारी फलोदी, रामेश्वर दयाल सीआई एसएचओ फलोदी, लाइन RI श्याम सिंह SI तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन के अधिकारी, कर्मचारी तथा RAC के अधिकारी और जवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पुलिस के शहीद जवानों की स्मृति में पुष्पांजलि दी गई।
पुलिस के जवानों द्वारा शहीद दिवस पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पुलिस अधिकारियों और जवानों द्वारा पुलिस लाइन परिसर में पुलिस शहीद दिवस पर पौधरोपण तथा रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पत्रकारगण और वरिष्ठ नागरिकों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।