Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, December 7, 2024, 7:35 am

Saturday, December 7, 2024, 7:35 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

नवम संभाग स्तरीय अमृता हाट का भव्य शुभारंभ

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर 

महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नवम संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले का शुभारंभ सोमवार को जोधपुर में किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में काम करने वाली महिला स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के उत्पादों को एक बड़ा बाजार उपलब्ध कराना है। यह मेला 21 से 27 अक्टूबर तक पाली रोड स्थित अरबन हाट परिसर में आयोजित किया जा रहा है।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में हुआ शुभारंभ

मुख्य अतिथि विधायक अतुल भंसाली, संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह और अन्य विशिष्ट अधिकारियों ने इस आयोजन का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की सराहना करते हुए सभी से मेले में अधिक से अधिक भागीदारी करने की अपील की गई।

80 से अधिक स्टॉल्स, प्रवेश एवं पार्किंग निःशुल्क

महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक फरसाराम विश्नोई ने बताया कि इस बार मेले में राज्यभर से 80 से अधिक स्वयं सहायता समूहों की स्टॉल्स लगाई गई हैं। यहां लाख की चूड़ियां, कशीदाकारी कपड़े, हस्तनिर्मित ज्वैलरी, मोजड़ी, खाद्य उत्पाद, और कई अन्य पारंपरिक हस्तशिल्प उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। मेले में निःशुल्क प्रवेश एवं पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही, उत्पाद खरीदने वालों के लिए लकी ड्रॉ की व्यवस्था भी की गई है।

महिला सशक्तिकरण की अनूठी पहल

मुख्य अतिथि अतुल भंसाली ने कहा, “अमृता हाट राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण के लिए अनूठी पहल है। इससे महिला स्वयं सहायता समूहों को न केवल अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने का अवसर मिलता है, बल्कि वे अपने उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग भी कर पाती हैं।” उन्होंने जोधपुर वासियों से मेले को सफल बनाने की अपील की और व्यापक स्तर पर ऑनलाइन बिक्री प्लेटफार्म विकसित करने का सुझाव दिया।

विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

अमृता हाट में सिर्फ खरीदारी ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक भी देखने को मिलती है। उद्घाटन के दौरान गायिका नीलम सिंह ने “केसरिया बालम” गीत प्रस्तुत किया और बालिका गरिमा ने घूमर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। इसके साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सेल्फी पॉइंट भी आकर्षण का केंद्र बना रहा।

वोकल फॉर लोकल: दीपावली से पूर्व महिलाओं को खुशियां बांटने का मौका

आयोजकों ने जोधपुरवासियों से वोकल फॉर लोकल की भावना को अपनाते हुए अमृता हाट में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने की अपील की है। दीपावली से पूर्व इन इको-फ्रेंडली उत्पादों की खरीद कर महिलाओं की मेहनत को सराहा जाए और उन्हें खुशियां बांटी जाएं।

विशेष जागरूकता कार्यक्रम और संगोष्ठियां

हाट में घूंघट मुक्त राजस्थान अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें महिलाओं को घूंघट प्रथा समाप्त करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कई संगोष्ठियां आयोजित की जाएंगी। अमृता हाट एक ऐसा मंच है जहां महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की गुणवत्ता और विविधता को सराहा जा सकता है। जोधपुर के लोग हर साल इस मेले का बेसब्री से इंतजार करते हैं, और इस बार भी मेले को लेकर उत्साह का माहौल है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment