सड़क के दोनों तरफ लगा जाम
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
बोरुंदा से घोड़ावट खवासपुरा जाने वाली मुख्य सड़क का निर्माण कार्य करीब डेढ़ साल से अधूरा पड़ा है। सड़क निर्माण कार्य बंद होने व क्षतिग्रस्त होने से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिससे वाहन चालकों एवं ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को पाबू हरीश की ढाणी में क्षेत्र में ग्रामीणों ने सड़क पर जाड़ियाँ व पत्थर डालकर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया। जिसे करीब 3 घंटे तक बोरुंदा से वाया घोड़ावट खावासपुरा जाने वाली मुख्य सड़क बंद रही। ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया जिसे दोनों तरफ करीब एक किमी तक वाहनों की कतारे लग गई। वहीं घटना की सूचना पर नायब तहसीलदार रामलाल भाम्बू, थानाधिकारी राजूराम विश्नोई, सउनि महेश मीणा, एचसी सरोज मीणा मय जाब्ता मौक़े पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों से समझाइस कर बंद रास्ते को खोला गया। वहीं नायब तहसीलदार व थानाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्शईएन, जेईएन व सड़क निर्माण के ठेकेदार से फोन पर वार्ता की तथा सड़क निर्माण को जल्द से शुरू करने की बात पर सहमति होने पर ग्रामीणों ने 3 घंटे से जाम रास्ते को जेसीबी की सहायता से बड़े पत्थर व पेड़ों को हटाया।