Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, December 7, 2024, 8:10 am

Saturday, December 7, 2024, 8:10 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

सजने लगा पटाखा मार्केट : क्रिस्टल ड्रोन करेगा करेगा आकाश को रोमांचित

Share This Post

ड्रोन पटाखा की डिमांड तेज, पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष कुछ महंगे रहेंगे पटाखे

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

दीपावली के पांच दिवसीय महापर्व के विशेष अवसर पर विभिन्न वैरायटी के पटाखे लुभा रहे हैं। बच्चों एवं बड़़ो के लिए पटाखे, चित्रकूट की नई वैरायटी करेगी आकर्षित। दीपावली का त्योहार बिना पटाखे सेलिब्रेट नहीं हो सकता। पटाखे भी हर बार नई वैरायटी के मिल जाए तो फिर बच्चों के साथ बड़े की खुशी भी चार गुना हो जाती हैं। इसी को लेकर पटाखा कंपनी हर बार नई-नई वैरायटी के पटाखे बना कर दीपावली के त्योहार की खुशी में अपना विशेष योगदान दे रही हैं। इसी के चलते मार्केट में इस बार पटाखों की कई नई वैरायटी आई है जो बच्चों के साथ हर उम्र वर्ग के लिए खुशी का पिटारा खोलेगी। मार्केट में इस बार ड्रोन पटाका लॉन्च किया गया है।

पटाखा के होलसेल व्यापारी एवं अस्थाई पटाखा होलसेल व्यापार संघ के जोधपुर महानगर अध्यक्ष पुखराज बनावड़िया (प्रजापति) ने बताया कि यह ड्रोन पटाखा जमीन से आकाश में जाकर चक्कर लगाते हुए आवाज़ निकालेगी। वही यह ड्रोन हवा में घूमते हुए आकाश में सतरंगी रोशनी फेंकेगा। इसकी कीमत रुपए 100 से लेकर रुपए 1000 तक की है और 200 से 500 शॉट के पटाखे इस बार सभी को रोमांचित और आकर्षित करेंगे। इसी तरह अन्य आइटम में बच्चों के लिए कई प्रकार की चित्रकूट बम गोली की कई वैरायटी नजर आएगी और यह सभी वैरायटी ग्रीन पटाखों की रहेगी। इस बार कई कंपनियों के पटाखे बाजार में आए, जिनमें से देश भर में पटाखा का निर्माता की कुछ ही कंपनियां है जिसमें अनिल वेडिवेल सनशाइन, सन-इंडिया, रेनू श्री कृष्णा ज्योति, आजाद, राकेश, वनिता जैसी कंपनियों की ओर से विभिन्न वैरायटी के पटाखे बाजार में मिल रहे हैं।

पारंपरिक पटाखे काफी मात्रा में

मंडोर मंडी होलसेल व्यापारी मुन्ना राठी, प्रभु राम प्रजापत बासनी, अर्जुन बनावड़िया झालामंड ने बताया कि बाजार में वैसे तो पटाखे की कई वैरायटी है, लेकिन सबसे ज्यादा बिकने वाले पटाखे में चित्रकूट, सांप की गोली, मेहताब, कोटा, रेल, जमीन, चकरी, चिड़िया बम, चिर परिचित, सुतली बम सभी साइज में चमकीले, बम, रॉकेट, फुलझड़ी,पटाखे, पिस्तौल, क्रिस्टल, क्रिस्टल ड्रोन और 20 शॉट से लेकर 1000 शॉट तक के विभिन्न प्रकार के शॉट वाले पटाखे बाजार में उपलब्ध रहेंगे।

सरकार कम करें निगम फायर एनओसी शुल्क और जीएसटी तो पटाखे हो सकते हैं सस्ते

पटाखा कारोबारी सुरेश कुमार नागोरी ने बताया कि सरकार को दीपावली के महापर्व त्यौहार को देखते हुए पटाखों पर प्रतिवर्ष फायर एनओसी शुल्क एवं जीएसटी कम करना चाहिए जिससे लोग खुलकर दीपावली के अवसर पर पटाखे खरीद सके। उन्होंने बताया कि अभी पटाखों पर 18 से 28% की जीएसटी लगाई जा रही है जो बहुत ही ज्यादा है। जोधपुर महानगर जोधपुर में निगम की ओर से मन माफिक प्रतिवर्ष एनओसी शुल्क बढ़ाया जा रहा है जिसको कम करने के लिए दो बार ज्ञापन दिया लेकिन प्रशासन की ओर से इस पर किसी भी प्रकार से प्रति उत्तर नहीं दिया गया जिसको देखते हुए होलसेल, अस्थाई व्यापार संगठन ने निगम, जिला मुख्यालय पर 25 अक्टूबर को महापड़ाव तैयारी कर रखी है। सुरेश कुमार नागोरी ने पटाखों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह वर्ष 1985 से इस कारोबार से जुड़े हुए हैं।

अभी ग्राहकी नहीं शुरू हुई

झालामंड चौराहा व्यापारी संगठन के होलसेल पटाखा अनुज्ञाधारी विनोद कुमार सिनावडिया ने बताया कि अभी दीपावली में 10 दिन बाकी है लेकिन अभी ग्रह की शुरू नहीं हुई है। अब एक-दो दिन में शुरू हो जाएगी। दीपावली के एक-दो दिन पहले ही ग्राहकी मैं तेजी आएगी।

कहां से आते हैं पटाखे

पटाखा के होलसेल व्यापारी सुंदर सिनावडिया, महेश राठी ने बताया कि अभी देश भर में पटाखे तमिलनाडु के शिवकाशी, कर्नाटक, गुजरात, अहमदाबाद और अन्य राज्यों के साथ-साथ राजस्थान के अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़ से विभिन्न प्रकार के पटाखों की वैरायटी की आपूर्ति हो रही है।

क्या कहते हैं पटाखा कारोबारी

पुखराज प्रजापति, अध्यक्ष अस्थाई पटाखा होलसेल व्यापार संघ जोधपुर महानगर, जोधपुर एवं पटाखा होलसेल व्यापारी और कन्हैयालाल राठी, संरक्षक स्थाई एवं अस्थाई पटाखा होलसेल व्यापार संघ जोधपुर महानगर, जोधपुर एवं पटाखा होलसेल व्यापारी ने बताया कि इस बार बाजार में क्रिस्टल दो व बच्चों के चुटकुले की नई वैरायटी आने से लोगों को रोमांचित करेगी और पटाखा मार्केट में इस बार बूम रहेगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment