शिव वर्मा. जोधपुर
अनुराग संगीत संस्थान द्वारा आयोजित 32वीं अखिल भारतीय दृष्टि बाधित प्रतियोगिता में नेत्रहीन विकास संस्थान जोधपुर के चार बच्चों ने ईनाम जीते। युवा वर्ग में कविता चौधरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया रुपए 11000 की नगद राशि, एक बड़ा कैसियो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मघाराम, वर्षा कंवर और मेवा कुमारी को एक-एक कैसियो रुपए 1500 का इनाम और एक-एक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संस्थान के शिक्षक पुनाराम बिश्नोई को”” बेस्ट सोशल वर्कर का सम्मान देकर सम्मानित किया गया। संगीत शिक्षक पंकज टेलर ने सभी बच्चों का नेतृत्व किया।
इस अवसर पर संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती सुशीला बोहरा एवं प्रधानाचार्य सलमा अरोड़ा मैडम व कर्मचारियो ने भी बच्चों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी।