राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
रेलवे द्वारा कम यात्री भार को देखते हुए भगत की कोठी (जोधपुर) -ओखा-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल रेलसेवा का संचालन रद्द किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04805/04806 भगत की कोठी (जोधपुर) -ओखा-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल रेलसेवा, को भगत की कोठी से दिनांक 26.10.24 से 16.11.24 तक (04 ट्रिप) एवं ओखा से दिनांक 27.10.24 से 17.11.24 तक (04 ट्रिप) संचालन रद्द किया जा रहा है।