राखी पुरोहित. जोधपुर
प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्रों में कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए संभाग स्तर पर अमृता हाट का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 21 से 27 अक्टूबर 2024 तक अरबन हाट परिसर, पाली रोड, जोधपुर में किया जा रहा है। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक फरसाराम विश्नोई ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों से स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी के लिए 80 से अधिक स्टॉल्स लगाई गई हैं। इन समूहों को विभाग की ओर से निःशुल्क स्टॉल्स, आवास, भोजन और यात्रा भत्ते की सुविधा प्रदान की जा रही है।
मेले का समय और लक्की ड्रॉ
अमृता हाट का समय प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक रखा गया है, जिसमें प्रवेश और पार्किंग की व्यवस्था निःशुल्क है। मेले में न्यूनतम 500 रुपये तक के उत्पाद खरीदने पर लक्की ड्रॉ की व्यवस्था भी की गई है, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर विजेताओं को क्रमशः 500, 300 और 200 रुपये की निःशुल्क खरीदारी का अवसर दिया जा रहा है। बुधवार को हुए लक्की ड्रॉ में सुशीला, चन्द्रकला टाटिया और मदनलाल को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता घोषित किया गया। गुरुवार को मेले में लगभग 4 लाख रुपये के उत्पादों की बिक्री दर्ज की गई।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनाओं के साथ सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम
मेले के दौरान ब्लॉक बावड़ी, बालेसर और आऊ की साथिनों के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान, जेण्डर स्पेशलिस्ट कानाराम सारण ने लाडो प्रोत्साहन योजना और मिशन शक्ति की सबल एवं सामर्थ्य योजनाओं की जानकारी दी। डॉ. मोनिका ने स्वास्थ्य, पोषण और माहवारी स्वच्छता से संबंधित जानकारी भी प्रदान की।
छात्राओं और अन्य संस्थानों की सहभागिता
एफडीडीआई के वरिष्ठ संकाय, डॉ. अस्मा खान के नेतृत्व में 50 छात्रों का दल और महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की टीमों ने मेले का भ्रमण किया। सम्भली ट्रस्ट की बालिकाओं ने भी इस आयोजन में भाग लिया।
लोकल उत्पादों का प्रोत्साहन इको-फ्रेंडली और हस्तनिर्मित उत्पाद
मेले में स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित गुणवत्तायुक्त और उचित मूल्य पर हस्तनिर्मित उत्पाद उपलब्ध हैं। जोधपुरवासियों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मेले में आकर वोकल फोर लोकल की भावना का समर्थन करें और दीपावली से पहले महिलाओं द्वारा निर्मित इको-फ्रेंडली उत्पादों की खरीद कर उनके कार्य को प्रोत्साहित करें।