सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
कस्बे के श्री हरी आदर्श शिक्षण संस्थान में शुक्रवार को बाल विज्ञान प्रदर्शनी मेले का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि पीपाड़ शहर उप प्रधान प्रेमा गहलोत ने कहा कि वर्तमान समय की नजाकत के साथ बच्चों की शिक्षा में भी परिवर्तन होना जरूरी है। विशिष्ट अतिथि डिस्कॉम के सहायक अभियंता राजेश देवड़ा ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के प्रति जोड़ने के लिए विज्ञान व कलात्मक कार्यक्रमों का आयोजन करवाना एक बेहतर विकल्प होता है।
संस्थान निदेशक अशोक कुमार गहलोत ने सभी बाल वैज्ञानिकों की हौसला आफजाई की। सभी अतिथियों को प्रत्येक मॉडल की क्रियाओं व मॉडल बनाने के बारे में जानकारी साझा की। बाल विज्ञान मेले में सोलर सिस्टम, ड्राइवर लेस कार, ऑटो सिस्टम डोर, सेंसर चश्मा, पवन ऊर्जा, ह्यूमन सिस्टम, रोड स्टेप लाइट सहित 100 से अधिक मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई। मॉडल बनाने व प्रदर्शनी को लेकर करीब 400 विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ भाग लिया। इस दौरान रामस्वरूप जांगिड़, बक्साराम, श्याम सुंदर वैष्णव, रविंद्र दास, हरिप्रसाद, रामदेव जाखड़, भगवानराम टाक सहित कई लोग मौजूद रहे। आकर्षक मॉडल बनाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।