डीके पुरोहित. जोधपुर
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की 90वीं वर्षगांठ के अवसर पर आईसीआईसीआई बैंक मंडोर मंडी शाखा में सिक्कों का वितरण एवं ताजे नोटों का आदान-प्रदान मेला आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने उपस्थित होकर इस विशेष अवसर को गरिमा प्रदान की।
कार्यक्रम में जस्टिस विनीत माथुर ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। दोनों अतिथियों ने मिलकर इस मेले में सिक्कों का वितरण एवं नोटों का आदान-प्रदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के माध्यम से समाज में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने और आम जनता तक बैंकों की सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इसे आयोजित किया गया। इस अवसर पर आईसीआईसीआई बैंक के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे, जिनमें ज़ोनल हैड अमीक खान, रीजनल हैड अर्पित सांखला, राखी शर्मा, मिथलेश श्रीवास्तव, संदीप गर्ग, शाखा प्रबंधक गरिमा और सुनील जांगिड़ एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे