राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल शनिवार को प्रातः 9.30 बजे सर्किट हाउस से रवाना होकर 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक लूणी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पटेल दोपहर 2.15 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचकर उप राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे। वे 3 बजे से 4 बजे तक जोधपुर शहर में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे 4.40 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचकर उप राष्ट्रपति को भावभीनी विदाई देंगे। पटेल सायं 5.30 बजे सर्किट हाऊस जोधपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।