Explore

Search
Close this search box.

Search

Thursday, September 12, 2024, 1:34 pm

Thursday, September 12, 2024, 1:34 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

प्रकाश माली ने भजनों का फैलाया उजास, जैलमेरवासी हुए अभिभूत

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम.जैसलमेर

फाइल फोटो

पश्चिमी राजस्थान के प्रसिद्ध लोक गायक प्रकाश माली ने हनुमान चौराहा पर आयोजित ‘एक शाम सीमा प्रहरियों के नाम’ संगीत संध्या में अपने गायन से समा बांध दिया। प्रकाश माली के देशभक्ति व प्रभुभक्ति से ओतप्रोत भजनों पर लोग मंत्रमुग्ध हो गये।
भजन प्रेमी उनकी मधुर वाणी से सम्मोहित होकर रह गये। भजन संध्या में करीब चार घंटे तक स्थानीय श्रोता एक ही स्थान पर जमे रहे।
भजन गायक प्रकाश माली ने गुरु वंदना से संगीत संध्या का शुभारंभ किया। उसके बाद देशभक्ति से ओत-प्रोत रचनाओं के साथ वीर रस एवं प्रभु भक्ति की रचनाओं से लगातार अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देते रहे। कार्यक्रम के अंत में ‘मायड थारो हे पूत कठे, महाराणा प्रताप कठे’ पर लोग झूमने को मजबूर हो गये।
इससे पहले बालेटा धाम के महाराज निरंजन भारती के सानिध्य में आयोजित हुई संगीत संध्या में विख्यात भजन गायक प्रकाश माली का समिति के जिला मंत्री भूरसिंह बीदा ने शॉल ओढाकर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शरद व्यास एवं केसरसिंह सूर्यवंशी ने प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री नीम्बसिंह, प्रदेश मंत्री वीरेन्द्रसिंह और कार्यकारी अध्यक्ष खेताराम लीलड़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक प्रियंका कुमावत का स्वागत जिलाध्यक्ष सवाईदान सिरवा ने किया। मंच संचालन केशरसिंह सूर्यवंशी ने किया। टीकमचंद जीनगर सहयोगी रहे।
संगीत संध्या के दौरान जिले की मेघावी छात्राओं को मुख्य अतिथि प्रियंका कुमावत ने प्रशस्ति पत्र भेंट किये। पंकज खत्री ने प्रसादी का वितरण किया।
हनुमान चौराहा पर आयोजित संगीत संध्या के दौरान पुलिस व नगर पालिका का दस्ता चाक चौबंद रहा। भजन गायक प्रकाश माली ने अपने भजनों पर दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया पर मंत्रमुग्ध होकर स्टेज छोड़कर उनके बीच में आकर गाने लगे। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे अतिशीघ्र जैसलमेर में एक बड़े आयोजन में शिरकत करेंगे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment