राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जैसलमेर
पुष्करणा न्याति ट्रस्ट द्वारा गांधी चौक में पुष्करणा भवन के समीप पुष्करणा सेवा सदन का आगाज हुआ। न्याति ट्रस्ट अध्यक्ष कमलकिशोर ओझा, प्रबंध ट्रस्टी बृजवल्लभ जगानी, उपाध्यक्ष आनंद पुरोहित, कोषाध्यक्ष सुशील व्यास ने आयोजन में सहभागिता निभाई।
चन्द्रप्रकाश ओझा व श्रीवल्लभ ओझा परिवार द्वारा पुष्करणा सदन में ठंडे पानी की मशीन भेंट की गई। यह ठंडे पानी की मशीन वरिष्ठ साहित्यकार स्व. दीनदयाल ओझा और उनकी धर्मपत्नी यशोदा देवी ओझा की स्मृति में भेंट की गई। पुष्करणा ट्रस्ट व कार्यकारिणी व समाज ने आभार जताया।