Explore

Search

Wednesday, January 22, 2025, 10:31 pm

Wednesday, January 22, 2025, 10:31 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा त्योहारों के दौरान विशेष स्टेशनों पर विशेष व्यवस्थाएं

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर 

अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए 50 जोडी स्पेशल ट्रेनों का संचालन एवं 148 अतिरिक्त कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।दीपावली व छठ के त्योहार पर अत्यधिक यात्री भार को देखते हुए रेलवे द्वारा 50 जोडी स्पेशल ट्रेनों का संचालन और विभिन्न ट्रेनों में 148 कोचों की अस्थाई बढोतरी की गई है। इसके साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने हेतु विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं। रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी के साथ सिविल डिफेंस इत्यादि के जवानों को भी इस कार्य के लिए तैनात किया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार दीपावली, छठ पूजा इत्यादि त्योहारों पर अत्यधिक यात्री भार को देखते हुए 50 जोडी स्पेशल ट्रेनों का संचालन व 148 अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही स्टेशनों और ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित करने हेतु विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं। इसके साथ ही स्टेशनों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई है। प्लेटफार्म पर रेलवे सुरक्षा बल के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। अत्यधिक भीड़ होने पर होल्डिंग एरिया बनाकर यात्रियों को छोटे-छोटे दलों में बांट कर ही ट्रेन में प्रवेश दिया जा रहा है तथा साधारण श्रेणी के डिब्बे आने के स्थान पर सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की गई है। प्लेटफार्म पर आती हुई चलती गाड़ी के दौरान कोई यात्री चढ़ने की कोशिश ना करें तथा प्लेटफार्म की दूसरी तरफ से किसी भी यात्री को ट्रेन में चढने-उतरने से रोका जा रहा है। ट्रेनों के प्लेटफॉर्म को आकस्मिक बदलने पर यथासंभव रोक लगाई जा रही है व रेलवे सुरक्षा बल को फुट ओवर ब्रिज पर विशेष निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।

कैप्टन शशि किरण के अनुसार सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ को पर्याप्त मात्रा में रस्सी एवं बैरिकेड्स उपलब्ध करवाये गये हैं। स्टेशनों पर टिकट की आसान उपलब्धता के लिए अतिरिक्त अनारक्षित व आरक्षित टिकट काउंटर व ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनों की व्यवस्था की गई है। स्टेशनों से पर आने वाली ट्रेनों के संचालन की सूचना निरंतर उद्घोषणा प्रणाली द्वारा दी जा रही है। इसके साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से भीड़ को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है। वेटिंग हॉल, कॉन्कर्स हॉल इत्यादि स्थानों पर भी यात्रियों को प्रबंधित किया जा रहा है तथा स्टेशनों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। पूर्व सूचनाओं के आधार पर यात्रियों के अपेक्षित संख्या का अनुमान लगाकर सभी मंडलों पर 15 नवंबर तक वार रूम बनाये गये है और लगातार स्थितियों की समीक्षा की जा रही है और किसी भी आपातकाल की परिस्थतियों के लिए तैयार रहने के लिए निर्देशित किया गया है इसके साथ ही राज्य सरकार से भी भीड़ नियंत्रण के लिए समन्वय किया जा रहा है।

कैप्टन शशि किरण ने बताया कि स्टेशनों और ट्रेनों में टिकट चेकिंग में भी सख्ती बरती जा रही है, और अतिरिक्त टीटीई लगातार लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके साथ ही रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लगातार एस्कोर्टिंग की जा रही है। रेल यात्रियों से अपील है कि उचित टिकट लेकर यात्रा करें और यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करें, ऐसा करने पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment