शिव वर्मा. जोधपुर
देवस्थान विभाग द्वारा विभागीय अधीन समस्त मंदिरों मे पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व मनाया जायेगा। इस पर्व पर मंदिरों में विशेष साज-सज्जा, आरती, फूल मण्डली, अन्नकूट उत्सव एवं विशेष आरोगण के कार्यक्रम किए जायेगें।
देवस्थान विभाग जोधपुर के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल ने बताया कि सहायक आयुक्त, देवस्थान विभाग जोधपुर के क्षेत्राधिकार में स्थित विभागीय राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी के 6 मंदिर जोधपुर शहर जिले के व 2 मंदिर जैसलमेर जिले के एवं जोधपुर शहर के राजकीय आत्म निर्भर श्रेणी के 7 मंदिर एवं जिला पाली के राजकीय आत्म निर्भर श्रेणी मंदिर सोमनाथ महादेव मंदिर सहित सभी विभागीय मंदिरों में पांच दिवसीय दीपोत्सव का आयोजन हर्षाेल्लास के साथ किया जायेगा।
इस संबंध में देवस्थान विभाग द्वारा निविदा प्रक्रिया जारी कर सवेदक को आवश्यक साज-सज्जा सजावट करने के कार्यादेश जारी कर दिये हैं। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में मंदिर में विशेष सजावट के साथ-साथ पुजारियो को दीपक प्रज्ज्वलित करने के लिए तेल, रूई, दीपक क्रय कर अधिकाधिक दीप लगाकर मंदिर में आकर्षक रोशनी करने के लिए विभाग द्वारा निर्देशित किया गया हैं। विशेष आरोगण एवं अन्नकूट उत्सव मंदिर परम्परानुसार मनाया जायेगा।