राइजिंग भास्कर डाॅट कॉम. जोधपुर
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण श्री धर्मेंद्र सिंह ने चक्रवात BIPARJOY की तैयारी के संबंध में संदेश दिया है की –
जोधपुर जिले क़े सभी नागरिकों से इस चक्रवात को लेकर अनुरोध किया है कि घर से बिना काम बाहर नहीं निकलने औऱ बिजली से खम्बो, ट्रांसफरमर से दूर रहने, पानी क़े बहाव क़े स्थान से दूर रहें l किसी क़े साथ आपदा होने पर हर सूरत में उनकी मदद करें l आपदा प्रबंधन में सामुदायिक भागीदारी निभाए l