शिव वर्मा. जोधपुर
शहर के भदवासिया के विश्वकर्मा नगर द्वितीय में स्थित विश्वेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में रविवार 10 नवम्बर को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।
मंदिर के पुजारी देवीदास वैष्णव व जितेन्द्र भाटी ने बताया कि मन्दिर परिसर में महिला मंडली द्वारा संकीर्तन के बाद ठाकुर जी को अन्नकूट का भोग लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि गोवर्धन पर्व पर प्रतिवर्ष मंदिरों में ठाकुर जी को विविध व्यंजनों को तैयार कर बनाया जाने वाले प्रसाद को ही अन्नकूट कहते हैं और इसके बाद इस प्रसाद का भोग लगाकर सभी को वितरण किया जाता है।