राखी पुरोहित. जोधपुर
क्रिया भवन में महावीर निर्वाण कल्याणक महोत्सव मनाया गया। श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपागच्छ संघ के तत्वावधान में भगवान महावीर स्वामी निर्वाण कल्याणक महोत्सव के तहत नव स्मरण गौतम रासा निर्वाण लड्डू अर्पण किया गया। संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि क्रिया भवन में मुनि जगतपूज्यविजय व साध्वीवृंद आदि के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम में विश्व शांति महामांगलिक निर्वाण लड्डू अर्पित किया गया। सभी आगंतुकों का तपागच्छ संघ की ओर से स्वागत किया गया। संघ सचिव उम्मेदराज रांका ने आयोजन में लाभ लेने वाले सभी श्रद्धालुओं का आभार जताया। महेंद्र बोहरा व विनायकिया ने बताया कि ज्ञान पंचमी को आगम साहित्य का विशेष शृंगार किया जाएगा।
भगवान महावीर व गौतम स्वामी के जयकारों के साथ निकाली प्रभातफेरी
जोधपुर। श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल एवं भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति की ओर से भगवान महावीर के 2551वें निर्वाण दिवस व गौतम स्वामी के केवलज्ञान दिवस के उपलक्ष में प्रभात फेरी निकाली गई। समिति के मीडिया प्रभारी प्रवीण सुराणा व सचिव धीरज कुमार रांका व प्रचार मंत्री धनराज विनायकिया ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रभात फेरी खैरादियों का बास स्थित राजेन्द्र सूरि जैन ज्ञान मंदिर त्रिस्तुतिक संघ पौषधशाला से 7.30 बजे रवाना होकर अवंति पाश्र्वनाथ मंदिर, क्रिया भवन, चांदी हाॅल, केसरियानाथ मंदिर, लखारा बाजार, गोलिया मंदिर, कपडा बाजार, सिटी पुलिस, राखी हाउस, मिर्ची बाजार, सर्राफा बाजार होते हुए जूनी धान मंडी स्थित महावीर स्वामी के मंदिर व खेतरपाली चबूतरा स्थित गौतम स्वामी मंदिर में लड्डू चढाने के बाद सम्पन्न हुई। प्रभातफेरी में बडी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। समिति अध्यक्ष प्रकाश मेहता व विनायकिया ने बताया कि शहर विधायक अतुल भंसाली के मुख्य आतिथ्य में व क्रिया भवन में विराजित जगतपूज्य विजयजी आदि ठाणा व राजेंद्र सूरि जैन ज्ञान मंदिर पौषधशाला में विराजित साध्वी कारूण्यलता आदि ठाणा के सान्निध्य में प्रभात फेरी निकाली गई। पालकी में सवार भगवान महावीर की सुसज्जित प्रतिमा के दर्शनार्थ पूरे रास्ते में जैन समाज के लोग उमड़ पड़े। विनायकिया ने बताया कि इस अवसर पर समिति सदस्य व जैन समाज के लोग पूरे रास्ते में भजनों की प्रस्तुतियां देते हुए चल रहे थे। पूरे रास्ते में समाज के संघ समुदाय द्वारा प्रभावना व संघ पूजा की गई। लड्डू चढाने के लाभार्थी जतनराज, चंद्रेश, राहुल, चंद्रा, प्रियंका, मनीला कोठारी परिवार का समिति की ओर से साफा, जैन दुपट्टा, साडी, स्मृति चिन्ह व माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर शहर विधायक अतुल भंसाली का भी समिति की ओर से अभिनंदन किया गया। विनायकिया ने बताया कि प्रभातफेरी में अमृतराज गोलिया, कानराज मोहनोत, बलवंत खींवसरा, आलोक चौरडिया, रौनक कर्णावट, कुशाग्र सुराणा, दीपक खींवसरा, नीरज सामसुखा, खुश सिंघवी, रवि कर्णावट, पूरणचंद नाहर, शांतिलाल ओस्तवाल, वीरेंद्र सिंघवी, पारसराज पोरवाल, हीराचंद भंडारी, सुरेश लूंकड, हनुमान तातेड, उम्मेदराज रांका, श्रवण दुग्गड सहित जैन समाज के सैंकडों पुरूष एवं महिलाएं मौजूद थीं।