समिति सदस्यों व ग्रामीणों ने किया स्वागत
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
कस्बे के काला मगरा क्षेत्र में स्थित बालाजी गौशाला में सर्व सहमति से बोरुंदा निवासी छैलसिंह मेड़तिया को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। कस्बे में भाकरों की ढाणी जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित काला मगरा क्षेत्र में श्री बालाजी गौशाला का इसी वर्ष निर्माण हुआ था। गौशाला में आयोजित बैठक में भामाशाह व गौ भक्त छैलसिंह मेड़तिया को सर्व सहमति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया। उल्लेखनीय है कि छैलसिंह मेड़तिया द्वारा इस गौशाला में एक ट्यूबवेल खुदवाई गई। गौशाला में दीवार निर्माण हेतु 40 टन पत्थर, पानी का हौज बना कर गौशाला को भेंट किया। वहीं मेड़तिया ने अध्यक्ष बनने पर ने टीन सेड निर्माण, ट्रैक्टर की ट्रॉली भेंट करने की घोषणा की। इस दौरान मेड़तिया का गौशाला समिति द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान जोगाराम पटेल, मोहनलाल, अजीत सिंह, मांगीलाल पटेल, अनोपाराम, मोडाराम, दशरथ सिंह, दीपेंद्र सिंह, शक्ति सिंह, विक्रम सिंह, दिलीप सिंह, माणकचन्द व गौशाला समिति के कोषाध्यक्ष सुवालाल शर्मा तथा नथमल दाधीच सहित कई लोग मौजूद रहे।