15 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में पंजीयन कराया
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बोरुंदा के कार्यालय में मंगलवार को पीएम सूर्य घर योजना के तहत एक दिवसीय जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 15 उपभोक्ताओं का पंजीयन भी किया गया।
विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बोरुंदा के सहायक अभियंता राजेश देवड़ा ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत 300 यूनिट तक मुक्त बिजली व 3 केवी से अधिक सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने पर 78000 की सब्सिडी सहित पीएम सूर्य घर योजना के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी देते हुए इस योजना में बैंकों द्वारा सस्ती दर पर ऋण सुविधा की उपलब्धता के बारे में भी बताया गया। कैंप में आए 15 ग्रामीणों का पंजीयन भी मौके पर किया गया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि यशराज दाधीच, रामप्रकाश खोजा हरियाढाणा, विवेक देथा, हुकमीचंद, धनराज कच्छावा, जितेंद्र सिंह, राजेंद्र पूनिया, हस्तीमल दाधीच, हुकमसिंह, रामशिंवर माली व इंसाफ तथा तौफीक खान सहित कई ग्रामीण तथा विद्युत वितरण निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे।
![Rising Bhaskar](https://secure.gravatar.com/avatar/48bc1089b3873df6bc71dccd22aba3c5?s=96&r=g&d=http://risingbhaskar.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)