डीके पुरोहित. जोधपुर
थाना मतोड़ा टीम ने थाना लोहावट के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में वांछित अभियुक्त पीर मोहम्मद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि थाना मतोड़ा टीम ने थाना लोहावट के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में वांछित अभियुक्त पीर मोहम्मद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी पीर मोहम्मद अवैध मादक पदार्थ 16 किलोग्राम डोडा पोस्त की सप्लाई में पिछले एक माह से फरार चल रहा था।
पूजा अवाना ने बताया कि रेंज स्तर पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत फलोदी के समस्त थानाधिकारीगण को वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी व मादक पदार्थ धरपकड़ का अभियान चलाया जाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अभियान के तहत ब्रजराजसिंह चारण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी के सुपरविजन व संग्रामसिंह भाटी वृताधिकारी लोहावट के निर्देशन मे अचलाराम उनिपु थानाधिकारी मतोडा के नेतृत्व में टीम द्वारा 4.11.2024 को थाना लोहावट में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण संख्या 271/2024 में वांछित अभियुक्त पीर मोहम्मद पुत्र जमालदीन जाति मुसलमान निवासी शैतानसिंह नगर थाना लोहावट को गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी है। प्रकरण में थानाप्रभारी लोहावट द्वारा लोहावट के शैतानसिंह नगर में आरोपी पीर मोहम्मद द्वारा लाये गये कुल 16.305 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किये थे, आरोपी पीर मोहम्मद उस वक्त मौके से फरार हो गया था। जिसकी तलाश पिछले एक माह से की जा रही थी। आरोपी पीर मोहम्मद से अनुसंधान अधिकारी अचलाराम उप निरीक्षक थानाधिकारी मतोड़ा द्वारा पूछताछ की जा रही है। आरोपी पीर मोहम्मद को दस्तयाब करने में अचलाराम ढाका उनिपु थानाधिकारी मतोडा, कानि सुनिल, रामनिवास, भगाराम की मुख्य भुमिका रही।