-उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री के.के. विश्नोई ने सऊदी अरब में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के इन्वेस्टर रोड शो का नेतृत्व किया, प्रदेश में कारोबार के लिए कंपनियों को किया आमंत्रित
-राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान के कंस्ट्रक्शन, पेट्रोकेमिकल्स, अक्षय ऊर्जा, रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी, हाइपर मार्केट जैसे क्षेत्रों में निवेश हेतु सऊदी अरब की कंपनियों को आमंत्रित किया
-विश्नोई के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने अल-जोमैह समूह, एसएबीआईसी, एसीडब्ल्यूए पावर और लुलु सऊदी हाइपर मार्केट के साथ बातचीत की; स्किल डेवलपमेंट और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए एमओयू किया
-प्रतिनिधिमंडल ने प्रवासी भारतीयों और अनिवासी राजस्थानी समुदाय से मुलाकात की, भारत और राजस्थान को गौरवान्वित करने के लिए उनकी सराहना की
शिव वर्मा. जयपुर
‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत, उद्योग और वाणिज्य राज्यमंत्री के.के. विश्नोई के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आज सऊदी अरब की कई प्रमुख कंपनियों के साथ मुलाकात की। इन कंपनियों में अल-जोमैह ग्रुप, सऊदी बेसिक इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन (एसएबीआईसी), एसीडब्ल्यूए पॉवर और लुलु सऊदी हाइपर मार्केट शामिल हैं। इससे पहले, प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार शाम (रियाद समयानुसार) में ‘राइजिंग राजस्थान’ सऊदी अरब इन्वेस्टर मीट में भी भाग लिया था।
इन मुलाकातों में उद्योग राज्यमंत्री के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने निवेशकों और व्यापारिक जगत के अधिकारियों से राजस्थान आने, राज्य में निवेश की संभावनाएं तलाशने और व्यापार के नए अवसर बनाने का आग्रह किया। इस दौरान निवेशकों और कंपनियों को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार द्वारा व्यापार जगत के लिये लिए जा रहे अनुकूल नीतिगत निर्णयों से भी अवगत कराया गया और और उन्हें आगामी 9-10-11 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया।
अल-जोमैह ग्रुप ऑफ कंपनीज के साथ हुई बैठक में अल-जोमैह होल्डिंग कंपनी द्वारा निवेश, ऑटोमोटिव और उपकरण, वित्तीय सेवाओं, ऊर्जा, रियल एस्टेट और उपभोक्ता वस्तुओं जैसे क्षेत्रों में दी जाने वाली विविध सेवाओं पर चर्चा की गई और बातचीत इस बात पर केंद्रित रही कि ये क्षेत्र राजस्थान की आर्थिक वृद्धि में कैसे योगदान दे सकते हैं।
एसएबीआईसी के साथ बैठक के दौरान, इसके अधिकारियों ने उर्वरक, पेट्रोकेमिकल्स और अक्षय ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों के अंदर राजस्थान में मौजूद निवेश के अवसरों को तलाशने में रुचि दिखाई और एसएबीआईसी के उर्वरक व्यवसाय के तहत राजस्थान में पोटाश के एक्सप्लोरेशन पर विशेष जोर दिया गया। इसी तरह, एसीडब्ल्यूए पावर के अधिकारियों ने राजस्थान के बिजली क्षेत्र की संभावनाओं पर चर्चा की, जबकि लुलु सऊदी हाइपर मार्केट के अधिकारी रिटेल सेक्टर में निवेश के अवसरों पर जानकारी लेने के लिए इच्छुक थे।
इन बैठकों के बाद बोलते हुए उद्योग और वाणिज्य राज्य मंत्री के.के. विश्नोई ने कहा, “हम सऊदी अरब की प्रमुख शक्तियों का लाभ उठाना चाहते हैं और इसलिए, हमने उनकी कंपनियों को राजस्थान में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है। हमारे राज्य में व्यापार करने के अपार अवसर हैं और हमारे पास निवेशकों के लिए बहुत कुछ है। राज्य में निवेश लाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।”
इससे पहले, रियाद में आयोजित इन्वेस्टर मीट के दौरान राजस्थान सरकार के वित्त (व्यय) सचिव नवीन जैन ने राज्य के बारे में एक प्रेजेंटेशन दिया और निवेशक समुदाय को राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध संभावनाओं और अवसरों की जानकारी दी। निवेशकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “न केवल भूमि और खनिजों संसाधनों की प्रचुरता के मामले में, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में निवेशकों के लिए मौजूद अवसरों के कारण भी राजस्थान एक अनूठा राज्य है। हमारे यहां निवेशकों के लिए प्रस्तावित सब्सिडी और प्रोत्साहनों की एक बड़ी श्रृंखला है और राष्ट्रीय राजधानी के साथ राज्य की निकटता जैसे कई अन्य कारक हैं, जो राज्य को एक आकर्षक निवेश गंतव्य बनाते हैं।”
इसके अलावा, ‘राइजिंग राजस्थान’ सऊदी अरब इन्वेस्टर मीट के दौरान 4 कंपनियों के साथ एमओयू भी किए गए, जिनमें से 2 स्किल डेवलपमेंट और 2 हॉस्पिटैलिटी सेक्टर्स के लिए थे।
इसके अलावा, उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने सऊदी अरब में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों और अनिवासी राजस्थानी समुदाय (एनआरआर) से भी मुलाकात की। यह वे लोग हैं जो वर्तमान में सऊदी अरब में रह रहे हैं, लेकिन उनकी जड़ें भारत में या फिर राजस्थान में हैं। इस मुलाकात के दौरान उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री ने इन अप्रवासियों से सऊदी अरब में राजस्थान के दूत की भूमिका निभाने और अपने गृह राज्य में निवेश को सुविधाजनक बनाने में मदद करने का भी आह्वान किया।
उद्योग और वाणिज्य राज्य मंत्री के अलावा, सऊदी अरब गए इस प्रतिनिधिमंडल में राजस्थान सरकार के वित्त (व्यय) विभाग के सचिव श्री नवीन जैन, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव श्री संदेश नायक, डीएमआईसी के अतिरिक्त आयुक्त श्री नवनीत कुमार और राजस्थान सरकार के अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में आयोजित होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार बड़े पैमाने पर देशी और विदेशी निवेशकों, संस्थाओं और कॉरपोरेट जगत के शीर्ष अधिकारियों से लगातार बैठकें कर रही हैं, ताकि आने वाले समय में प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश हो सके और ‘विकसित राजस्थान’ के लक्ष्य को पूरा करने की ओर बढ़ा जा सके।
इसके तहत, अब तक दिल्ली, मुंबई, सियोल (दक्षिण कोरिया), जापान के टोक्यो और ओसाका, संयुक्त अरब अमीरात के दुबई और अबू धाबी, कतर की राजधानी दोहा, सिंगापुर, जर्मनी, इंग्लैंड और सऊदी अरब में इन्वेस्टर रोड शो आयोजित किये जा चुके हैं, ताकि निवेशकों को राजस्थान से जुड़ने, प्रदेश में निवेश हेतु आमंत्रित करने और उन्हें राज्य सरकार द्वारा बनायी गयी निवेशक-अनुकूल नीतियों और अवसरों से अवगत कराया जा सके। इस व्यापक आउटरीच के परिणामस्वरूप राजस्थान सरकार को अब तक 18 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव (एमओयू) प्राप्त हुए हैं, जो राज्य सरकार के प्रयासों में निवेशक और व्यापार समुदाय के जबरदस्त विश्वास को दर्शाता है।
‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 एक नज़र में:
‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में होगा। इसका आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वाधान में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसका नोडल विभाग बीआईपी है।
इस त्रि-दिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आ कर काम करने के लिए आमंत्रित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना और अन्य सुविधाएँ मुहैय्या कराना है। इस ग्लोबल समिट के दौरान कृषि, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और कौशल, इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन, स्टार्टअप, खनन जैसे क्षेत्रों पर थीम-आधारित सत्र का आयोजन होगा, वहीं विभिन्न देशों के लिए विशेष सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।
इन्वेस्टर रोडशो के सऊदी अरब चरण का आयोजन वहां मौजूद भारतीय दूतावास एवं फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के सहयोग से किया जा रहा है। फिक्की ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का इंडस्ट्री पार्टनर है। इसके अलावा पीडब्ल्यूसी (PwC) इंडिया इस इन्वेस्टमेंट समिट का नॉलेज पार्टनर है।