लाइफ को पॉजिटिव एवं पावरफुल बनाने के लिए करवाए जाएंगे अदभुत प्रयोग
शिव वर्मा. जोधपुर
संत चंद्रप्रभ महाराज के सान्निध्य में बुधवार से संबोधि मेडिटेशन कैंप का विशेष आयोजन कायलाना रोड स्थित संबोधि धाम में किया जाएगा। इसमें साधकों को 5 दिन तक लगातार आरोग्य लाभ, अंतर मन की शांति और अतींद्रिय शक्ति जागरण के लिए विशेष प्रयोग करवाए जाएंगे एवं जीवन को पॉजिटिव, पावरफुल और प्योरीफाइड बनाने से जुड़ा हुआ दिव्य मार्गदर्शन दिया जाएगा।
शिविर प्रभारी डॉ. शांतिप्रियसागर महाराज के अनुसार संबोधि धाम में आयोजित हो रहे पांच दिवसीय आवासीय शिविर के अंतर्गत देशभर से भाई बहन जोधपुर पहुंचेंगे। शिविर में प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे आरोग्य सत्र, 10:00 बजे जीवन जीने की कला सत्र, दोपहर 3:00 बजे जिज्ञासा समाधान सत्र और शाम 6:30 बजे ध्यान साधना व भक्ति योग सत्र होंगे। शिविर में 18 वर्ष से ऊपर के सभी भाई-बहन भाग ले सकेंगे। एकरूपता के लिए श्वेत वस्त्र को धारण करना होगा। शिविर में करवाए जाने वाले प्रयोगों से शरीर की अनेक बीमारियां जैसे ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, घुटनों के दर्द, कमर दर्द जैसे रोगों से छुटकारा मिलेगा, मन की चंचलता दूर होगी, मानसिक एकाग्रता बढ़ेगी, स्मरण शक्ति में अभिवृद्धि होगी, कम समय में ज्यादा काम करने की शक्ति प्राप्त होगी, गृहस्थ जीवन में संतुलन बढ़ेगा, क्रोध, चिंता, तनाव, अवसाद, घुटन जैसे मानसिक रोगों से छुटकारा मिलेगा, शांति, प्रसन्नता, आनंद जैसे दिव्य गुणों का विकास होगा। अतींद्रिय शक्ति और ईश्वरीय शक्ति से साक्षात्कार करने का सरल अवसर और अनुभव प्राप्त होगा।
शिविर में आवास एवं भोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था रहेगी। शिविर हेतु संबोधि धाम में आकर भाग ले सकते हैं।