कामयाब बनो मोमिनों
कामयाब बनो तुम, कामयाब बनो मोमिनों ।
इल्म से दुनिया आगे पीछे दौड़ेगी मोमिनों।।
हर घर-घर में तुम इल्म का दरिया बहाओ ।
फिर सता प्रशासन में धूम मचाओगे मोमिनों।।
गलत रस्मो-रिवाज से तुम निजात पाओ ।
अंधविश्वासों को मिल कर भगाओ मोमिनों।।
नशा, जुआ व हराम काम से सदा दूर रहो ।
हक हलाल की कमाई सब खाओ मोमिनों।।
अदब अखलाक तमीज की सीख बच्चों में हो।
दीन का माहौल घर की जीनत बने मोमिनों।।
दीन-दुनिया के मसले में इत्तेफाक रखा करें ।
जहालत के अंधेरे से कौम को उभारो मोमिनों।।
परिवार-समाज में आपसी मोहब्बत क़ायम हो।
छोटी बातों से आपसी तकरार से बचो मोमिनों।।
वक्त को देखते सुख दुख में किसी के काम आओ
रब ने दौलत दी है कोम की खिदमत करो मोमिनों
#########
नाचीज़ बीकानेरी मो:- 9680868028