Explore

Search
Close this search box.

Search

Monday, December 9, 2024, 1:42 pm

Monday, December 9, 2024, 1:42 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद

Share This Post

स्वास्थ्यकर्मी पहुंच रहे हैं डोर टू डोर, डिप्टी सीएमएचओ खुद उतरे फील्ड में

शिव वर्मा. जोधपुर

डेंगू-मलेरिया व चिकनगुनिया सहित मौसमी बीमारियों के बचाव व रोकथाम हेतु जोधपुर ग्रामीण के पेरी अर्बन क्षेत्र में “विशेष सघन अभियान” चलाकर स्वास्थ्य दल डोर टू डोर भ्रमण कर मच्छरों के पनपने के सोर्स को पहचान कर उसे नष्ट करने के लिए निरंतर गतिविधियां कर रहे हैं। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर ग्रामीण डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा डोर टू डोर सर्वे, स्क्रीनिंग, एंटी लार्वल गतिविधियां कर मौसमी बीमारियों के बचाव व रोकथाम की जागरूकता की जा रही है।

डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. सांखला ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए फील्ड में उतर कर स्वास्थ्य दलों द्वारा की जा रही गतिविधियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सांखला ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मी घरों में भ्रमण कर मौसमी बीमारियों के वाहक मच्छरों के लार्वा के सोर्स को नष्ट कर आमजन को इस लार्वा को खत्म करने के लिए प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं। स्वास्थ्य दल घरों मे पानी की टंकियां, परिंडे, हौदी, कूलर, पुराने कबाड़, गमले व फ्रिज की ट्रे आदि में भरे पानी को साफ करवाकर लार्वा को नष्ट कर आमजन से सप्ताह में एक दिन ड्राई डे के रूप में मनाते हुए घरों में पानी के पात्रों को खाली करके साफ-सफाई कर स्वच्छता बनाये रखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आमजन से लंबे समय तक बर्तनों में पानी इक्कठा करने नहीं रखें, जिस दिन पानी आये उस समय अगले पानी को निकाल कर साफ पानी भरने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

जोधपुर ग्रामीण में बुधवार को 447 घरों का सर्वे किया

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) ग्रामीण डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि बुधवार को जोधपुर ग्रामीण के पेरी अर्बन सांगरिया के खेतेश्वर नगर मस्जिद के आसपास क्षेत्र में 10 स्वास्थ्य दलों द्वारा 447 घरों के सर्वे किया गया। इस दौरान 07 घरों में डेंगू मच्छरों का लार्वा पाया गया। वही स्वास्थ्य दलों ने 11 जगह एमएलओ, 257 स्थानों पर टेमिफॉस का घोल डाला गया। वही 1092 कंटेनर्स/जलपात्रों को खाली करवाया। इस दौरान 5 डेंगू संभावित मरीज पाए गए जिनमें से 3 बुखार के लक्षण वाले मरीजों की रक्त स्लाइड की गई। डिप्टी सीएमएचओ डॉ सांखला ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि बुखार के लक्षण पाए जाने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर चिकित्सक से परामर्श लेवे और बिना किसी चिकित्सा परामर्श के अन्य प्रैक्टिशनर से दवाइयां नहीं लेने के लिए आह्वान किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment