रेलवे पेंशनर्स अब एप के माध्यम से बना सकेंगे अपना जीवन प्रमाण पत्र
राखी पुरोहित. जोधपुर
उत्तर पश्चिम रेलवे एवं कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय के पेंशन एवं पेशनभोगी कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के निर्धारित 6 स्टेशनों पर नेशन वाईड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन 3.0 की शुरूआत जा रही है। इसके तहत रेलवे पेंशनर्स प्रतिवर्ष दिये जाने वाले जीवन प्रमाण पत्र को अब घर बैठे ही प्रस्तुत कर सकेंगे।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए एक एप लॉन्च किया गया है, जिसके द्वारा फेस ऑथेन्टिकेशन टेक्नोलोजी द्वारा पेंशनभोगी के चेहरे का स्केन कर जीवन प्रमाण पत्र जारी किया जा सकेगा। जिसमें मंडल के जोधपुर, पाली मारवाड़, फलोदी, मेड़ता रोड, डेगाना और बाड़मेर स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इस कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों का इस तकनीक द्वारा जीवन प्रमाण पत्र बनाया गया। इस सुविधा से दूरस्थ रहने वाले पेंशनभोगी भी बैंक जाये बगैर घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर बिना कोई परेशानी के अपनी पेंशन का नियमित भुगतान प्राप्त कर सकेंगे।
नेशन वाइड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैम्पेंन 3.0 द्वारा जोधपुर मंडल के लगभग 15 हजार पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे। कैंप में पेंशनर्स को आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड की प्रति, बैंक खाता पासबुक और नवीनतम की प्रति संलग्न करने होंगे। यह अभियान मंडल के क्षेत्राधिकार में स्थित बैंको की शाखाओं में भी चलाया जायेगा। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://nwr.indianrailways.gov.in/ पर देखें।
8 से 20 नवंबर तक आयोजित होंगे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंप
– पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन, 08 नवंबर, प्रातः 10 बजे से
– फलोदी रेलवे स्टेशन, 12 नवंबर, प्रातः 10 बजे से
– जोधपुर, ऑफिसर्स क्लब, 14 नवंबर, प्रातः 10 बजे से
– मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन,18 नवंबर, प्रातः 10 बजे से
– डेगाना रेलवे स्टेशन,19 नवंबर, प्रातः 10 बजे से
– बाड़मेर रेलवे स्टेशन, 20 नवंबर, प्रातः 10 बजे से